गा्रम सभाओं में प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को फसल अवशेष न जलाने बारे जागरूक किया जाएगा।

प्ंाचकूला 26 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि फसल अवशेष को जलाने की समस्या को देखते हुए किसानों को जागरूक करने के उदेश््य से जिला में कृषि विभाग व पंचायत विभाग द्वारा संयुक्त रूप से खण्ड बरवाला व रायपुररानी के 18 गांवों मे ंविशेष ई- गा्रमसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रायः इन गावों में फसल अवशेष जलाने के ज्यादा मामले संज्ञान मे ंआते है। इन गा्रम सभाओं में प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को फसल अवशेष न जलाने बारे जागरूक किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि पंचायत विभाग द्वारा इन गा्रम सभाओं के आयोजन बारे सम्बन्धित गा्रम सचिव को आदेश जारी किए जा चुके हैं। यह गा्रम सभाऐं 26 अगस्त से 14 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी जिसके अन्तर्गत खण्ड बरवाला में 26.अगस्त को गांव भरेली, 27 अगस्त को गांव श्यामटू, 28 अगस्त को गांव बतौर, 31 अगस्त को गांव भगवानपुर में आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि एक सितम्बर को खण्ड बरवाला के गांव शाहपुर में, 3 सितम्बर को गांव बटवाल, 4 सितम्बर को गांव सुन्दरपुर, व खण्ड रायपुररानी में 7 सितम्बर को गांव ककराली, 8 सितम्बर को गांव टाबर, 9 सितम्बर को गांव मौली, 10 सितम्बर को गांव रामपुर, 11 सितम्बर को गांव फिरोजपुर, 14 सितम्बर को गांव गढ़ी कोटाहा में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने किसानों से अनुरोध है कि इन गा्रम सभाओं में भारी संख्या में पहुचें ताकि कृषि विभाग व पंचायत विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त हो सकें।
…………………
पंचकूला, 26 अगस्त – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही
28 अगस्त, को सुुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक कार्यकारी अभियंता के कार्यालय, 517-518, पॉवर कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया, फेस-2, पंचकूला में की जाएगी।
बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोडने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।
पंचकूला 26 अगस्त- – जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 29 अगस्त को जिला में इलैक्ट्रोनिक्स प्लेटफार्म के माध्यम से ई- लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा। इन लोक अदालतों में अधिक से अधिक विवादों का निपटारा किया जाएगा।
प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने बताया कि ई लोक अदालत में बैंक रिकवरी, सिविल, अपराधिक एवं वैवाहिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। इसके लिए पंचकूला जिला न्यायालय में पांच व पीएलए में एक बैंच तथा कालका सब डिविजन में भी एक बैंच का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार जिला में 7 बैंच लगाकर अधिक से अधिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायिक अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में बैंच स्थापित लगाने ओर विवादों का चयन करने के निर्देश दिए गए है।
प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि ई लोक अदालत के माध्यम से जनता के विवादों का निपटारा करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है ताकि इस लोक अदालत में विवादों को रखकर उनका निपटारा सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि ई लोक अदालत के माध्यम से लोगों के समय व धन की बचत होगी ओर दोनों पक्षों की सहमति से ही विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों का निर्णय अहम होता है तथा बहुत ही सरल तरीके से उनका निपटारा किया जाता है।
……………………..
पंचकूला 26 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में किसानों की सुविधा के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत गत वर्षो की भांति हरियाणा सरकार द्वारा पंजीकरण करने के लिए पोर्टल की शुरूआत करने की तिथि 31 अगस्त बढा दी गई है। इसके तहत किसानों को खरीफ 2020 मे ंबोई गई फसलो ंका विवरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवा लेना चाहिए।
उपायुक्त ने बताया कि किसानों के लिए यह सरकार की अतिमहत्वपुर्ण स्कीम है जिसके तहत पंजीकृत किसानों को भविष्य में कृषि से सम्बन्धित सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसाना पंजीकरण के लिए अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सैन्टर या कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ ंका लाभ प्राप्त करने के लिए व फसल बिक्री, कृषि यन्त्रों पर सब्सिडी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि भविष्य में केवल पंजीकृत किसानों को ही इन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि खरीफ 2020 मंे बोई गई फसलों की खरीद भी इस योजना के तहत की जाएगी। इसलिए किसानों द्वारा इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है चाहे वो अपनी फसल मण्डी में बेचना चाहते है या नही चाहते हो। इसलिए अवष्य ही जिला के किसानों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण करवा लेना चाहिए।
उपायुक्त ने जिला के किसानों से अनुरोध है किया है कि वे 31 अगस्त 2020 तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवष्य करवाए ताकि फसलों की खरीद में कोई समस्या का सामना ना करना पडे़।
……………….
पंचकूला 26 अगस्त- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य व बहादुरी क्षेत्र में पुरस्कार प्रदान करने के लिए व्यक्तियों, एवं संस्थाओं से आवेदन 10 सितम्बर तक आवेदन मांगे गए है।
उपायुक्त मुकेष कुमार आहूजा ने बताया कि विभाग द्वारा हर वर्ष 1 अक्तुबर को अंतराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस मनाया जाता है। इस दिन इन पुरस्कारों को प्रदान करने के लिए:षत् वर्षीय पुरस्कार, श्रेष्ठ माता पुरस्कार, शौर्य एवं बहादुरी पुरस्कार, श्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार, आजीवन उपलब्धिय पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार, वरिष्ठ पैंटर पुरस्कार, वरिष्ठ मुर्तिकला पुरस्कार, वरिष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार, श्रेष्ठ वृद्धाश्रम पुरस्कार, श्रेष्ठ दैनिक देखभागल केन्द्र पुरस्कार देने के लिए व्यक्तियों एवं संस्थाओं से आवेदन आंमत्रित किए गए है।
उपायुक्त ने बताया कि इन क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तिगत एवं संस्थाएवं अपनी उपलब्धियों के विवरण, प्रमाण पत्र के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में आवेदन कर सकते है। उन्हांेने बताया कि पुरस्कार की राशि, पात्रता की शर्ते एवं स्कीम की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट https://www/socialjusticehry.gov.in पर ली जा सकती है।
………………….
पंचकूला 26 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के गांवों में 3 से 5 सितम्बर तक गंाव स्तर पर स्कूलों में परिवार पहचान पत्र में अपडेशन का कार्य करने के लिए शिविर आयोजित किए जाएगें।
अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य चल रहा है। इनके लिए गठित कमेटियों द्वारा एकत्र डाटा अनुसार अपडेशन करने के लिए गांव स्तर पर स्कूलों में कैम्प आयोजित किए जाएगे। इन कैम्पों के लिए संबधित गांव के पटवारी, ग्राम सचिव, नम्बरदार एवं सरपंच आदि को जानकारी उपलब्ध करवा कर उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे इन शिविरों बारे गांवों में मुनादी करवाएं ताकि लोग समय पर अपने स्कूलों में आवश्यक दस्तावेजों सहित पहंुचकर अपने परिवार पहचान पत्र में अपडेशन कार्य करवा सके।
उपायुक्त ने बताया कि गांवों में लगाए जाने वाले कैम्पों में अपडेशन के लिए अभिभावक अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड व 18 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों के वोटर कार्ड व बैंक की पासबुक साथ लेकर आएं ताकि उनके परिवार पहचान पत्र कार्य को अपडेशन किया जा सके।