7 अगस्त से हड़ताल, 9 अगस्त को जेल भरो कार्यक्रम -आशा वर्कर्ज यूनियन.
गुड़गाँव 24 अगस्त 2020
7 अगस्त से हड़ताल, 9 अगस्त को जेल भरो कार्यक्रम, स्थानीय विधायक का घेराव तथा ज़िला में उपस्थित विभिन्न विधायकों को ज्ञापन देने के उपरांत भी आशा कर्मियों को कोई राहत न मिलते देख राज्य स्तर पर आशाएँ 26 अगस्त को चंडीगढ़ में विधान सभा का घेराव करेंगी। आज भी लघु सचिवली के बाहर हड़ताल पर बैठी आशा कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जाम कर नारे बाजी की। प्रदेश व ज़िला के प्रत्येक ब्लाक पर आशा वर्कर्ज हड़ताल कर पिछले 18 दिनों से धरने पर डटी हुई हैं। गुड़गाँव में मीरा देवी, पटौदी में रानी व सोहना में रीना की अध्यक्षता में आशाओं ने अपनी मांगों के लिए आज भी आवाज़ उठाई।
आशा वर्कर्ज यूनियन की ज़िला प्रधान मीरा देवी ने कहा की हम सरकार की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहते हैं और करोना महामारी के दौरान तो और भी ज्यादा मानसिक व शारीरिक समस्याएँ आ रही हैं, मगर सरकार के पास आशाओं के लिए काम करवाने के अलावा कोई सहूलियत या सुविधा नाम की चीज नहीं है।
अपनी मांगों को बटते हुये उन्होने कहा कि जनता को गुणवता स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतु सरकारी स्वास्थ्य के ढांचे को मजबूत किया जाए व एनएचएम को स्थाई किया जाए। आशाओं का आठ एक्टिविटी का काटा गया 50 प्रतिशत तुरंत वापस लागू कियाजाए।
कोविड-19 में काम कर रही आशाओं को जोखिम भत्ते के तौर पर 4000 रु प्रति महिना अतिरिक्त दिया जाए व कोविड-19 के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे 1000 रु प्रोत्साहन राशि का 50 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा भी दिया जाए। गंभीर रूप से बीमार एवं दुर्घ टना की शिकार आशाओं को सरकार के पेनल के अस्पतालों में इलाज की सुविधा दी जाए ।
उन्होने आगे कहा कि जब तक पक्के कर्मचारी घोषित नहीं होती आशाओं को समुदायिक स्तरीय स्थाई कर्मचारी बनाया जाए तथा हरियाणा सरकार का न्यूनतम वेतन दिया जाए और इसे महंगाई भत्ते के साथ जोड़ा जाए। ई.एस.आई. एवं पी.एफ. की भी सुविधा आशाओं को प्रदान कि जाए व उन्हे हेल्थ वर्कर का दर्जा दिया जाए। 21 जुलाई 2018 को जारी अधिसूचना के बचे हुए सभी निर्णयों को शीघ्र लागू किया जाए।
आशा कर्मियों के मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल ज़िला प्रधान भारती देवी की अध्यक्षता में आज बादशाहपुर के विधायक श्री राकेश दौलतबाद व गुड़गाँव के विधायक श्री सुधीर सिंगला के कार्यालय पर गए तथा ज्ञापन दिया। जनवादी महिला समिति के अतिरिक्त ट्रेड यूनियन कोंसिल के संयोजक व एआईटीयूसी के ज़िला महासचिव कामरेड अनिल कुमार, आंगनवाड़ी वर्कर्ज यूनियन की ज़िला सचिव सरस्वती देवी, सीआईटीयू के सह सचिव एस एल प्रजापति व लोकतन्त्र सुरक्षा पार्टी के श्री माइकल सैनी ने अपने साथियों के साथ मिल कर आशा कर्मियों की मांगों का समर्थन किया।
सुदेश, लक्ष्मी, पूनम, गीता, राजकुमारी, मालती इत्यादि के अलावा सैंकड़ों आशाओं ने धरने में भाग लिया।