कैटिंन चलाने वाले व्यकित के साथ हुई मारपिटाई के मामले मे किया तीन आरोपियो को काबू ।

पंचकूला 22 अगस्त :-

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 09.08.2020 को सुभाष कुमार पुत्र करनैल सिह वासी बिटना रोड पिन्जौर जो की । जो कि ITI कालका मे कैन्टीन चलाता है । जिस ने 10.08.2020 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिनाक 09.08.2020 को 8.30 पी.एम जब वह बाईक से पिन्जौर अपने घर पर जा रहा था । अचानक रास्ते मे पीछे से एक कार चालक ने टक्कर मारी । जब उसने अपना मोटर साईकिल रोक लिया । तो कार मे लडके कहने लगे इसको तो मारना है इतने मे तीन चार बाईक सवार पर चार पांच लडके आ गये । जिन्होने शिकायतकर्ता को गडासी व हथोडे के साथ पिटाई की । जिस पर थाना पिन्जौर मे दरखास्त प्राप्त करने पर आरोपियो के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही करते हुए । जो कल दिनाक 21.08.2020 को अभियोग मे आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचना हरजीत सिह उर्फ छन्गा पुत्र सुखदेव सिह वासी शिव कालोनी पिन्जौर , अमित कुमार उर्फ मिटठु पुत्र रमेश कुमार वासी मैन बाजार कालका व अभिषेक कुमार उर्फ लम्बू पुत्र रमेश चन्द वासी भरत नगर कालका के रुप मे हुई । जो उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय अदालत किया गया जो अदालत से दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया ताकि अन्य सलिप्त आरोपियो का को भी गिरफ्तार किया जा सके ।