पचंकुला पुलिस ने अवैध देस्सी शराब सहित किया एक को किया काबू ।

पंचकूला 21अगस्त :-

श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे नशे की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड़ करते हुए । कल दिनांक को थाना सैक्टर 14 पचंकुला की टीम ने पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये सख्त आदेशो के तहत कार्यवाही करते हुए । दौराने गस्त पडताल अवैध देस्सी शराब सहित किया एक व्यकित को काबू । काबू किये गये आरोपी की पहचान दलजीत उर्फ बाका वासी रैली सैक्टर 12 ए पचकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 20.08.2020 को थाना सैक्टर 14 पचंकुला की टीम गस्त पडताल दौराने मुखबर ने सुचना दी की । दलजीत उर्फ बाका वासी रैली सैक्टर 12 ए जो अवैध शराब का धन्धा करता है । जो कि आज शराब लेने के लिए गया हुआ है । जो थाना सैक्टर 14 पचकुला की टीम ने सुचना प्राप्त करके दौराने गस्त पडताल सैक्टर 12ए के दौरान अचानक एक व्यकित सैक्टर 12ए की तरफ से कन्धे पर प्लास्टिक का कट्टा लेकर आते हुए दिखाई दिया । जो पुलिस पार्टी को देखकर वापिस तेज कदमो से चलने लगा । जिस पर शक की बुनाह पर नाम पता पुछताछ की गई । जिसने अपना नांम दलजीत उर्फ बाका वासी रैली सैक्टर 12 ए पचकुला बतलाया । जिसके पास कन्धे के पास रखे कट्टे को चैक किया गया । जो आरोपी से 39 पव्वे शराब देस्सी पाए गये । जिस से शराब रखने का लाईन्सैन्स बारे पुछताछ की गई । जो की कोई लाईसैन्स पेश ना कर सका । जिस पर थाना सैक्टर 14 पचकुला की टीम ने अवैध शराब देस्सी रखने के जुर्म मे धारा 61-1-64 Ex. Act के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही अमल मे लाई गई ।