पचंकुला पुलिस ने घर मे घुस कर धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ।

पंचकूला 19 अगस्त :-

श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनाक 19.08.2020 को घर मे घुसकर धमकी देने के मामले मे किया एक को काबू । काबू किये आरोपी की पहचान जोगिन्द्र सिह पुत्र पुत्र अवतार सिह वासी भाखपुर के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने दरखास्त दी थी की उपरोक्त आरोपी दिनाक 08.07.2020 को शिकायतकर्ता के घर मे घुसकर लडाई झगडा करने व मारने की धमकी दी । जो दरखास्त पुलिस चौकी रामगढ मे प्राप्त होने पर पुलिस चौकी रामगढ ने प्राप्त दरखास्त पर शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस अभियोग मे अनुसधानकर्ता ने गहनता से जाचं करते हुए आरोपी को विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके आरोपी के माननीय पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया ।