क्राईम ब्रांच ने किया आई फोन स्नैचर को किया काबू ।

पंचकूला 18 अगस्त :-

श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत क्राईम ब्रांच 19 पचंकुला के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए साईकलिंग करते हुए । आई फोन स्नैचर को काबू कर लिया गया । काबू किये गए आरोपी की पहचान विरेन्द्र कुमार पुत्र ज्ञान चन्द वासी बुडनपुर सैक्टर 16 पचंकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 15.07.2020 को शिकायतकर्ता अजय गर्ग पुत्र रमेश गर्ग वासी सैक्टर 07 पचंकुला ने पुलिस चौकी सैक्टर 10 पचकुला मे दरखास्त दी कि जब शिकायतकर्ता व उसकी पत्नि सुबह साईकलिंग कर रहे थे । जब वे 11/15 के चौक पर पहुचे तो पीछे से तीन स्कूटी सवार व्यकित आये और साईकिल के फोन कैरियर से आई फोन स्नैच कर भाग गये । जिस पर पुलिस चौकी सैक्टर 10 पचंकुला ने शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए धारा 379-ए भा.द.स के अभियोग दर्ज करके अभियोग आगामी तफतीश हेतु क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकुला भेजी गई । जिस पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 ने गहनता से जांच करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी के पेश माननीय न्यायालय करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया । ताकि अन्य सलिप्त आरोपियो का भी पता लगाया जा सके । व आरोपी से स्नैच हुआ फोन बरामद कर लिया गया है ।