पंचकूला 17 अगस्त :- अवैध रुप से खनन करने से रोकने वाले कर्मचारियो पर पथरावबाजी करने के जुर्म मे किया एक को काबू -पंचकुला पुलिस

श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत थाना रायपुररानी पचंकुला के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए लाकडाऊन के दौरान मौली मे चल रही अवैध खनन करने व कर्मचारियो पर पथराव करने के आरोप मे एक आरोपी को काबू किया । काबू किये गए आरोपी की पहचान कुलदीप सिह उर्फ पोला पुत्र दुर्गा सिह वासी मौली पचकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 01.03.2020 को खनन अधिकारियो के आदेशनुसार मौली नदी मे अवैध खनन हो रहे रेत का निरिक्षण करने के लिए मौली नदी मे गए तो मौली नदी मे एक अवैध खनन हो रहे एक ट्रैक्टर ट्राली नदी मे से रेज भर रहे थे । जब सरकारी गाडी सहित उनके पास पहुचने लगे तो वो ट्रैक्टर ट्राली को साथ लेकर भागने के कोशिश करने लगे तो ट्राली को रेत से भरी हुई के कारण ट्राली वही पर धस गई । जो ट्रैक्टर को अलग करके मौके से भाग गये । अवैध खनन करने वालो ने ट्राली छुडवाने के लिए कर्मचारियो पर पथराव बाजी करने लगे । जिस पर थाना रायपुररनी ने धारा 148/149/186/353 & MINES AND MINERALS (REGULATION OF DEVELOPMENT) ACT 1957 21 (4) धाराओ के तहत अभियाग दर्ज करके कार्यावाही करते हुए अभियोग दर्ज करके गहनता से जांच करते हुए कल दिनाक 16.08.2020 को एक आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।