पंचकूला 17 अगस्त :- बाडे को लेकर हुऐ लडाई झगडा करने के मामले मे किया एक को काबू – पचंकुला पुलिस
श्री मोहित हांडा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत थाना रायपुररानी पचंकुला के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए लाकडाऊन के दौरान गाँव शाहपुर जिला पचकुला मे बाडे को लेकर लडाई झगडा करने के आरोप मे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अजैब पुत्र दीवान चन्द वासी शाहपुर जिला पचकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राहुल पुत्र चमन लाल वासी गाँव शाहपुर जिला पचकुला के दवारा दी गई शिकायत बारे किसी बाडे की जगह को लेकर हाई कोर्ट को लेकर चल रहे केश मे जीत जाने के बाद अजैब सिह पुत्र दीवान चन्द , कुलदीप सिह पुत्र बलबीर सिह, गुरनाम सिह पुत्र सर्वण सिह, गुलजार पुत्र सतपाल व बिन्द्र पुत्र काका सिह वासी शाहपुर पचंकुला ने शिकायतकर्ता राहुल के पिता ,माता, पुत्र व नौकर के साथ की मारपिटाई के जुर्म मे थाना रायपुररानी ने दी गई दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 16.08.2020 को अभियोग के आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।