स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए नमूनों के आधार पर सोमवार को 68 पोजिटिव पाए-आहूजा .

पंचकूला 10 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए नमूनों के आधार पर सोमवार को 68 पोजिटिव पाए एग जिनमें पंचकूला के 62 तथा ढकोेली, जीरकपुर, अम्बाला, कुरूक्षेत्र, चण्डीगढ तथा बल्टाना सहित 6 बाहर के जिलों व राज्यों के व्यक्ति शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि अब तक विभाग द्वारा 23184 नमूनें लिए गए हैं इनमें से 21594 नेगेटिव पाए गए हैं तथा 419 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 1171 नमूने पोजिटिव आए हैं इनमें 1001 पंचकूला तथा 170 बाहर के जिलों व राज्यों के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 590 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं ताथा 408 एक्टिव मामले हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि एमडीसी सैक्टर 5, धर्मपुर व सैक्टर 25 में 3-3 मामले पोजिटिव आए है। इसी प्रकार पिंजौर, सैक्टर 27, कालका व सैक्टर 21 में दो दो मामले तथा सैक्टर 15 व 20 में चार चार पोजिटिव मामले आए है। उन्होंने बताया कि सैक्टर 9 में 12 तथा सैक्टर 10 में 10 मामले पोजिटिव पाए गए है। इसी प्रकार एमडीसी सैक्टर 6, आशियाना सैक्टर 20, सैक्टर 18, सैक्टर 14, बलौटी, सैक्टर 12, सैक्टर 1, सैक्टर 2, नटवाल, मौली, हंगौली, चिकन में एक एक मामला पोजिटिव पाया गया है।
………………….
गरीब परिवारों की मदद के लिए तत्पर डीएलएसए – सीजेएम
पंचकूला 10- मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू सैक्टर 26 में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कार्य करने वाले मजदूरों को हैडमास्क बांटे गए।
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि पैनल अधिवक्ताओं ने हैडमेड मास्क बांटे और लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सैक्टर 26 में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। व्यक्तिगत स्तर पर मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। यदि कोई मास्क का उपयोग नहीं करेगा तोे उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।
सचिव ने बताया कि इन शिविरों में लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को मोबाईल सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ओर उसे समय समय अपडेट करने के लिए भी अवगत करवाया जाता है ताकि कोविड की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।
उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।

पंचकूला 10 अगस्त- जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि जिला में कोरोना रोगियों की बढौतरी को रोकने के लिए आयुष विभाग, कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतू आयुर्वेदिक औषधियों में गिलोय टेबलेट बांटने का कार्य किया जा रहा है। जिला के कंटेनमेंट क्षेत्रों में लगातार टीमों द्वारा आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जिला पंचकूल के 30 अधिक केनटेंन्मैंट घरों एवं जोन में गिलोय टेबलेट रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एंव बिमारी के बचाव हेतू दिया जा रहा है। सभी कंटेनमेंट जाॅन में आयुर्वेदिक औषधियों का वितरिण विभिन्न टीमों ने किया है। टीमों ने अभयपुर, सैक्टर 20, 25, एमडीसी सैक्टर 5, 4, राजीव कालोनी, सैक्टर 8, 9, 12, ए, 2, सैक्टर 15, 21, शिव कालोनी पिंजौर, लोहगए काठा, वासुदेवपुरा, शिवालिक विहार, आदर्श कालोनी, डेरावास खोखरा सहित कई स्थानों पर गिलोय टेबलेट बांटने का कार्य किया।
उन्होंने बताया कि टीमों ने लोगों को हल्दी मिला हुआ गोल्डन मिल्क पीने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही कारगर होता है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंस एंव मास्क का प्रयोग के लिए भी नागरिकों को सचेत किया जा रहा है।