– पचंकुला पुलिस ने मास्क चालान मुक्त दिवस पर मास्क चालान नही बल्कि फ्री मास्क बांटकर व कोरोना से बचने के लिए जागरुक करके चालान मास्क चालान मुक्त दिवस मनाया..

पंचकूला 10 अगस्त :-

माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार पंचकूला पुलिस ने चालान मुक्च दिवस पर सभी थाना क्षेत्र पचकुला मे व सभी पुलिस चौकिया क्षेत्र व महिला थाना पचकुला व सभी पी.सी.आर, पुलिस नाको व सभी ट्रैफिक नाको पर पचंकुला पुलिस ने मास्क चालान मुक्त दिवस पर फ्री मास्क बांटे गये व लोगो को कोरोना सक्रमण से बचने के लिए जागरुक भी किया गया । ताकी आप लोग भी इस भयानक बिमारी के सक्रमण से बच सके । जिस पर पचकुला पुलिस ने बडी सहयोगिता से कार्य करते हुए चालान नही बल्कि लोगो को फ्री मास्क बांटे गये । पचकुला पुलिस की यह मुहिम अभी जारी है ।