क्राईम ब्रांच ने 550 ग्राम गांजा सहित एक काबू.

पंचकूला, 08 अगस्त :-

माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशे तस्करो की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 07.08.2020 को पचकुला की क्राईम ब्रांच 26 व पुलिस चौकी सैक्टर 15 पचकुला ने दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ एक आरोपी को 550 ग्राम गांजा सहित किया काबू ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच-26, की टीम बराये गस्त व पडताल जुराईम सैक्टर 15 पंचकुला से गस्त करते हुये अचानक एक नौजवान लडका जो आता दिखाई दिया । जो की पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमो से चलने लगा । जिस पर सन्देह होने पर मुलाजमान की सहायता से काबू करके पुछताछ की गई । जिसकी पहचान सन्नी पुत्र डिप्टी वासी सैक्टर 17 इन्द्रा कालोनी पचकुला । जिसकी तालाशी ली गई तो उसके पास से 550 ग्राम गांजा बरामद किया गया । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 की टीम व पुलिस चौकी सैक्टर 15 की टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस कर्मचारी की मदद से आरोपी को 550 ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित काबू किया गया ।

आरोपी की पहचान सन्नी पुत्र डिप्टी वासी सैक्टर 17 इन्द्रा कालोनी पंचकुला जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 14 पचकुला मे मे 20-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत अभियाग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस अभियाग की आगामी तफतीश इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 15 के दवारा अमल मे लाई जा रही है ।