पचंकुला पुलिस ने लाकडांऊन के दौरान भी जनता के खोए हुए 50 मोबाइल फोन को बरामद कर वापिस सौंपे
पंचकूला, 06 अगस्त :-
अब अगर किसी का मोबाइल खो जाए तो अब डरने की बात नहीं है क्योकि माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान गुमशदा मोबाइल फोन को तलाश करके वापिस करने बारे के तहत श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए गुमशुदा मोबाइल फोन को साईबर सैल के दवारा सर्विलांस पर लगवाकर मोबाइल फोन को बरामद करके मोबाइल मालिको को सौपे । लौकडाऊन से लेकर अब तक पचंकुला पुलिस 50 मोबाइल फोन के बरामद करके मोबाइल मालिको को सौंप चुकी है ।
अब किसी का मोबाइल खो जाए तो अब डरने की बात नहीं है। पचंकुला पुलिस की टीम साईबर सैल के दवारा सर्विलांस लगावा कर मोबाइल को बरामद कर शीघ्र ही आपको सौंपेगी । लाकडाऊन के दौरान भी पचकुला पुलिस ने 50 लोगों के मोबाइल बरामद किए गए । पुलिस सहायक आयुक्त पचकुंला श्री राजकुमार , पुलिस सहायक आयुक्त पचकुला श्री सतीश कुमार व वैलफेयर निरिक्षक श्री सुशील कुमार के दवारा सभी को मोबाइल को मोबाइल मालिको को सौंपे । यह मोबाइल आम जनता के लोगों के खो गए थे जिनके सर्विलांस पर लगाकर बरामद करके वापिस लौटाया गया ।