सावधान पिन्जौर वा कालका क्षेत्र मे बिना मास्क के घुमने वालो पर की गई सख्त कार्यवाही- पचकुला पुलिस.
कालका- 05 अगस्त 2020
श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए थाना प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए निर्देशो की पालना ना करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा जारी अभियान के तहत पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने पर सभी पचकुला युनिटो ने इन्ही आदेशो की पालना करते हुऐ पचकुला पुलिस के द्वारा अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर बिना मास्क के घुमने वालो के किये चालान । जो अभी तक कुल मास्क ना पहने वाले लोगो के 5030 चालान किये गये । ताकि पचंकुला क्षेत्र से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियत्रण किया जा सके ।
जहां, प्रशासन पचकुला क्षेत्र के सभी लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के बारे में जागरूक कर रहा था, अपील कर रहा था, जो इन नियमों को लेकर लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी । इनको किसी भी कीमत पर न बख्शा जाऐगा ।
पिन्जौर व कालका क्षेत्र मे भी मास्क ना पहनने वालो के खिलाफ की जा रही है जिसके तहत पिन्जौर व कालका क्षेत्र मे भी मास्क ना पहनने वालो के खिलाफ पचकुला पुलिस दवारा कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत पिन्जौर के क्षेत्र मे अब तक 461 लोगो के चालान किये जा चुके है जो कल दिनाक 38 लोगो के बिना मास्क के चालान किये गये । व कालका क्षेत्र मे अब तक 175 लोगो के खिळाफ बिना मास्क चालान किये जा चुके है व कल दिनाक कडी सख्ताई करते हुए 15 चालान किये जा चुके है ।
पचकुला पुलिस लोगो के मास्क पहनने के लिए जागरुक कर रही है पिन्जौर व कालका के क्षेत्र मे पी. सी .आर के दवारा प्रसारण किया जा रहा है कि मास्क पहनकर ही घर से निकले व भीड मे उचित दुरी बनाए रखे ।