पंचकुला पुलिस ने अवैध शराब के तस्कर को 13 पेट्टी देसी शराब के क्वाटर सहित काबू किया ।

पंचकुला -28/7/20,माननीय पुलिस महानिदेशक (DGP Police Haryana) के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के तहत PO, Bail Jumpers , Most Wanted Criminals को पकडने व नशे की रोकथाम , नशे के तस्करो को पकडने के लिए व अवैध असला रखने वालो के खिलाफ कार्यावाही हेतु । पंचकूला पुलिस की कार्यवाही दिन प्रति दिन बढती जा रही है जो कल दिंनाक को 27.07.2020 को पंचकुला पुलिस ने अवैध शराब के तस्कर को 13 पेट्टी देसी शराब के क्वाटर सहित काबू किया । काबू किये गये आरोपी की पहचान सतबीर सिह पुत्र जसवन्त सिह वासी हल्लु माजरा चण्डीगढ के रुप मे हुई व इन्ही निर्दशो के तहत 02 उदघोषित अपराधी व बैल जम्पर को भी काबू किया गया । जो पकडे गये अपराधियो की पहचान सागर सिह पुत्र सुभाष वासी खडक मन्गोली पचकुला व विरेन्द्र पुत्र किरणपाल वासी बिजलपुर .थाना मुलाना के रुप मे हुई ।

अभी तक पंचकुला पुलिस इस अभियान के तहत 23 उदघोषित अपराधियो व 01 Most Wanted क्रिमिनल को पकड चुकी है । जो अभी पचंकुला पुलिस का यह अभियान के तहत Proclaimed Offenders , Bail Jumpers and Most Wanted Criminals को पकडने व नशे पर रोकथाम व तस्करो को पकडने का अभियान जारी है ।