स्वच्छ भारत मिशन के प्रति लोगों को किया जागरूक-उपायुक्त.
.
पंचकूला 14 जुलाई- स्वच्छ भारत मिशन अभियान ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायत हरिपुर में घर घर जाकर लोगो को गीला व सुख कूड़ा अलग अलग करने के बारे में लोगों को अवगत करवाया ताकि कूड़े का निगम की ओर से सही निस्पादन किया जा सके।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में नागरिकों को स्वच्छ अभियान के बारे में जागरूक करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चलाया जा रहा है। इसके लिए ब्लाॅक कोर्डिनेटर निुयक्त किए गए हैं जो लोगोें को निरंतर जागरूक एवं प्रेरित कर रहे है। उन्होंने बताया कि पंचकूला ब्लॉक कॉडिनीटर अनिल कुमार ने घर घर जाकर विशेषकर महिलाओं को विस्तार से अगवत करवाया कि आप घर पर ही गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग डस्टबिन में एकत्र करे ताकि सफाई कर्मचारियों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट शेड में लेकर कर जाने में आसानी हो। उन्होंने बताया कि घरों से निकलने वाले कूड़े में जो गलने वाला कूड़ा हो उसकी देशी खाद बनाई जा सके और जो ठोस कूड़ा उसको अलग करके सेड में रख कर अन्य उपयोग में लाया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार करने से उनके घरों एवं गांव में कोई बीमारी नहीं पनपेगी और गावं में भी पूरी सफाई रहेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य में सभी लोगो का सहयोग होना बहुत जरूरी है। इसलिए गांव के सारे लोग मिलकर इस मिशन के साथ जुड़ कर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना को कामयाब बनाएं। इस प्रकार गंदगी से निजात मिलेगी और उनके कूड़े का सही निस्पादन होगा। उन्हांेने बताया कि बरसात गर्मी के मौसम में गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग करने से घरों में वाटर जनित बीमारियां फैलने का भी अंदेशा कम होता है। पंजाब यूनिवर्सिटी से नीतिका ने लोगो से बात करते हुए स्वच्छता विषय पर अलग अलग 22 प्रसन्न पूछें और लोगों को गिले व सूखे कचरे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सरपंच सुमन रानी, सफाई कर्मचारी सोनू व समाज सेवक गोपी राम शर्मा सहित गई ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
……………….
उच्च डिग्री हेतू स्काॅलरशिप के लिए मांगे आवेदन-उपायुक्त
पंचकूला 14 जुलाई- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए केन्द्रीय क्षेत्र योजना की नेशनल ओवरसिज स्काॅलरशिप योजना के तहत विदेश में मास्टरर्स डिग्री ओर पीएचडी जैसी उच्च शिक्षा हेतू छात्रवृति प्रदान करने के लिए आॅनलाईन आवेदन मांगे जा रहे है।
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद मुकेश कुमार आहूजा ने इस सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अनुसूचित जाति के उम्मीदवार ूूूण्दवेउेरमण्हवअण्पद पोर्टल पर फार्म डाउनलोड कर आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, घूमंतु ओर अर्धघूमंतु जन जाति या भूमिहीन मजदूर ओर पारम्परिक कारीगर श्रेणी से संबधित उम्मीदवार ही होना चाहिए। योग्यता परीक्षा में संबधित उम्मीदवार को 60 प्रतिशत अंक लेना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि मास्टर डिग्री के लिए योग्यता परीक्षा स्नातक की डिग्री है और पीएचडी के लिए मास्टर डिग्री है। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आमदनी 8 लाख रुपए से अधिक होनी चाहिए।
उपायुक्त ने बताया कि एनओएस पोर्टल के अलावा किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदन या दस्तावेज स्वीकार्य नहीं होगंे।एनओएस पोर्टल पर उपलब्ध योजना दिशा निर्देशों, चयन वर्ष 2020-21 का संदर्भ लेकर उम्मीदवार विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते है।
………………..
पंचकूला 14 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने पंजाब विलेज एण्ड स्माल टाउन पैट्रोलिंग अधिनियम 1918 के तहत प्रद्वत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में किसी प्रकार की जान व माल की सुरक्षा, नशीले दवाओं के खतरे ओर असामाजिक तत्वों द्वारा विशेषकर पालतु पशुओं की चोरी एवं अवैध माईनिंग के मध्येनजर ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि के समय युवाओं की पैट्रोलिंग डयूटी लगाने के आदेश जारी किए है।
जारी आदेशानुसार संबधित ग्राम पंचायत, हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 के तहत संबधित गांवों में युवाओं की पैट्रोलिंग डयूटी प्रत्येक रात्रि के समय रोटेशन अनुसार लगाना सुनिश्चित करेंगी ओर इसकी सूचना जिला प्रशासन को देंगी। सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, संबधित थाना प्रबंधक इन आदेशों की अनुपालना करवाएंगेे। पुलिस उपायुक्त, एसडीएम पंचकूला व कालका इन आदेशों को सुपरवाईज करेंगे। ये आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए हैं और 12 सितम्बर या आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।
………………………..
कंटेनमेंट जोन में आयुर्वेदिक औषधियां बांटी- मिश्रा
पंचकूला 14 जुलाई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग कंटेंनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए अपर मोहल्ला कालका, हांडिया मोहल्ला भैरों की सैर कालका, गांधी कालोनी, मनसा देवी काॅम्पलेक्स, एमडीसी सैक्टर 5, आशियाना काॅम्पलेक्स औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 अभयपरु कंटनेमंेट जोन में आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण करवाया गया।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए त्वरित गति से आयुष क्वाथ का वितरण करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जिला के कंटेनमेंट क्षेत्रों में विशेषकर बुजुर्गो को आयुष क्वाथ आयुर्वेदिक औषधियों का वितरिण कर रहे है।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि डाॅ नरेश सैनी व डा. मोनिका माटा, डाॅ0 मोनिका शर्मा, डा. नमिता घई, डा. शिल्पा चावला की टीमों ने कनटेंन्मैंट जोन में नागरिकों व नागरिकों को आयुष कवाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया गया। नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हलदी मिले हुए गोल्डन मिल्क के सेवन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एंव योेगाभ्यास के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
………………….
बीड घग्गर में लगाया कानूनी साक्षरता शिविर- सीजेएम
पंचकूला 14 जुलाई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू बीड़ घग्गर में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन कर जागरूक करने के साथ साथ गरीब, जरूरतमंद लोगों को हैडमेट मास्क बांटे।
इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव डीएलएसए द्वारा बीड़ घग्गर में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग न करते पाया जाता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।
सचिव ने बताया कि इन शिविरों में लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को मोबाईल सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ओर उसे समय समय अपडेट करने के लिए भी अवगत करवाया जाता है ताकि कोविड की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।
उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।
फोटो कैप्शन- मास्क बांटते हुए डीएलएसए के पदाधिकारी।