पैसे व कागजात के लेनदेन के आरोपी को किया पुलिस ने काबू ।

पंचकूला 06 जुलाई :-

श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकुला की टीम के द्वारा पैसे लेनदेन के मामले मे एक आरोपी को किया विधि-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । पकडे गये आरोपीयान की पहचान सुमित पुत्र आजाद वासी सैक्टर 21 पचकुलां के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार माह जून मे प्राप्त शिकायत बाबत पैसे व कागजात के लेने देन मामले पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकुला द्वारा शिकायत पर अभियोग दर्ज करके, अनुसधानकर्ता द्वारा अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुऐ आरोपी को विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।