पंचकुला को नशा मुक्त बनाने के लिए पचंकुला पुलिस दिन नसा तस्करो के खिलाफ दिन प्रतिदिन कडी शख्ती बर्त रहा है.

पंचकूला 02 जुलाई :- पंचकुला को नशा मुक्त बनाने के लिए पचंकुला पुलिस दिन नसा तस्करो के खिलाफ दिन प्रतिदिन कडी शख्ती बर्त रहा है

श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देशो दिए हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशो के तहत पचकुला पुलिस ने वर्ष 2020 मे अब तक नशे से सम्बन्धित 19 अभियोग दर्ज करके 20 लोगो को काबू किया । व उन नशा तस्करो से 400 ग्राम अफीम, 150 ग्राम चरस, 241 किलो 240 ग्राम पोपी मस्क, 64 किलो 480 ग्राम गान्जा, व 83 ग्राम 246 मिली ग्राम हिरोईन नशे के पदार्थो को बरामद किया व इसी के तहत अवैध शराब बेचने वालो पर भी लगाम लगाई गई जिसमे 10198 बोतल 2 आफ बरामद करके आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई । पचकुला पुलिस के द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी व इससे जुडे लोगो पर शिंकजा कसने के लिए लगातार कडी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है । नशे की सप्लाई चैन के नेटवर्क को तोडने के लिए योजनाबद तरीके से छापामारी की जा रही है व तस्करो से मादक पदार्थ को जब्त करके आरोपियोयान को काबू किया जा रहा रहा है । व नशा करने वालो के भी पचंकुला पुलिस समय समय पर मादक पदार्थो प्रयोग करने वालो को नशे के दुष्प्रभाव के बारे मे भी जागरुक कर रही है