अवैध खनन के मामले मे किये जब्त 3 ट्रैक्टर वा 2 ट्राली, जिन पर होगा भारी जुर्माना

पचंकुला-24/6/20, पुलिस आयुक्तालय पचंकुला के पुलिस कर्मियो द्वारा जिला पचंकुला मे अवैध खनन के विरुद कार्यवाही करते हुए । अवैध खनन के मामले मे दिनाक 23/24.06.2020 की रात को पुलिस चौकी बरवाला के बतौड गाँव के साथ लगती टांगरी नदी मे अवैध खनन करते हुए 2 ट्रैक्टर ट्राली दोनो मार्का स्वराज 855 तथा एक अन्य ट्रैक्टर मार्का महिन्द्रा अर्जुन जो भी अवैध खनन मे मदद कर रहा था , को काबू करके पुलिस चौकी बरवाला के आहता मे लेकर आये , जहाँ पर खनन अधिकारी को बुलाया गया जिसने तीनो ट्रैक्टरो व दोनो ट्रालियो को जब्त व चालान काटकर पुलिस चौकी बरवाला मे बन्द किया गया । खनन अधिकारी ने यह भी बतलाया कि प्रत्येक ट्रैक्टर ट्राली पर तकरीबन 2.5 लाख रुपये का जुर्माना विभाग दवारा किया जाऐगा तथा यदि इन वाहनो का अवैध खनन बारे कोई पूर्व इतिहास होगा तो जुर्माना की राशि दो गुणा हो सकती है ।