पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम के दवारा एक उदघोषित अपराधियो को किया काबू .
पंचकूला, 23 जून :- श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशो के तहत जिला पचकुला मे अपराध की रोकथाम वा अपराधियो की धरपकड करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम के दवारा एक उदघोषित अपराधियो को किया काबू । पकडे गये आरोपी की पहचान विक्की कुमार पुत्र छन्न वासी दया कालोनी रोपड, पजांब के रुप मे हुई । जो आरोपी को माननीय अदालत श्री विरेन कादयान JMIC/PKL के द्वारा सम्पंति के मामले मे उदघोषित अपराधी घोषित किया गया था