मानवता की सेवा करना संत निरंकारी मिशन का मुख्या कर्तव्य.
चण्डीगढ़ 12 जून 2020ः संत निरंकारी मिशन एक ऐसा मिशन है जो अध्यात्मिकता के साथ साथ समाज और मानवता की सेवा में भी अग्रसर है। चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर श्रीमती राजबाला मलिक ने प्रशंसा- पत्र चण्डीगढ ब्रांच के संयोजक श्री नवनीत पाठक जी को देकर सम्मानित किया यह सम्मान संत निरंकारी मिशन द्वारा कोविड-19 के समय के दौरान निष्काम भाव से की गई सेवाओ के लिए दिये जा रहे योगदान के लिए दिया गया है।
चण्डीगढ ब्रांच के संयोजक श्री नवनीत पाठक जी ने कहा कि संत निरंकारी मिशन की ब्रांच चंडीगढ़ के श्रद्धालुओं व सेवादारों ने निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से मानवता की भलाई के लिए करोना महामारी के इस दौर में निष्काम भाव से सेवा की जिसकी प्रशंसा सभी ने की थी उसी के लिए नगर निगम की तरफ से यह सम्मान दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि निरंकारी मिशन आज के दौर में रक्तदान कैंप लगाकर ब्लड बैंकों में खून की कमी को दूर करने की कोशिश कर रहा है और इसके इलावा भी निरंकारी मिशन अनेकों समाज भलाई के कार्य कर रहा है।