योग दिवस 2020 के उपलक्ष्य में हरियाणा योग परिषद की फ ऑनलाइन योगा .प्रोटोकोल प्रशिक्षण आयुष विभाग सेक्टर-3 पंचकूला के पिरामिड में करवाया गया.
पंचकुला 5 जून
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 के उपलक्ष्य में हरियाणा योग परिषद की फेसबुक पेज पर ऑनलाइन योगा प्रोटोकोल प्रशिक्षण आयुष विभाग सेक्टर-3 पंचकूला के पिरामिड में करवाया गयl कार्यक्रम का निर्देशन हरियाणा योग परिषद के डॉ हरीश चंद्र रजिस्ट्रार व डॉ दिलीप मिश्रा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला द्वारा प्रशासक के रूप में किया गया l
इस अवसर पर रजिस्ट्रार व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, महानिदेशक आयुष, डॉ जयदीप आर्य चेयरमैन ने हरियाणा योग परिषद के लिए धन्यवाद किया l उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह व शाम अलग-अलग जिले से हरियाणा योग परिषद के फेसबुक पर प्रसारित किया जा रहा है जो कि 20 जून तक चलेगा l इससे पूर्व भिवानी व पलवल में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किया जा चुका है। हरियाणा योग परिषद के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि हरियाणा योग की भूमि है और हरियाणा के जो युवा भाई बहन हैं वह योग में काफी पारंगत है l योग को हरियाणा के घर-घर में पहुंचाना माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर माननीय मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का मुख्य लक्ष्य है ।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति पंचकूला मंडल के प्रभारी श्री प्रेमचंद आहूजा के नेतृत्व में 5 सदस्य टीम में सत्यपाल सिंह , उर्मिला राठी, पूनम सिन्हा , उमेश मित्तल भारत ने योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण करवाया l इस अवसर पर रितु मित्तल योग स्पेशलिस्ट अंजलि योग ट्रेनर सूरत वालिया, उमेश नारंग मुकेश अग्रवाल, नरेश नीरज, अनीश योग शिक्षकों ने भी भाग लिया । पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर दलीप मिश्रा ने गिलोय व आंवला का पेड़ लगाया। ये पोधे रोग क्षमता बढ़ाने में सहायक एवम् कारगर होते है।
कैप्शन 1 से 2 पर्यावरण दिवस पर गिलोय व आंवला के पो धे लगते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर दलीप मिश्रा।
पंचकूला 5 जून ज़िला रैडक्रोस पंचकूला द्वारा पर्यावरण दिवस पर रेडक्रास सचिव सविता अग्रवाल व स्वयंसेवक जी एस पासवान ने पौधारोपण कर किया और लोगो को भी बरसात के मौसम में पोेधे पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया । ये सभी पौधे जी एस पासवान व राजेश दलाल द्वारा भेंट किए गए । रेडक्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने कहा कि हमे अपने पर्यावरण का पूरा ध्यान रखना चाहिए ताकि हम शुद्ध हवा में सांस ले सके । यदि पर्यावरण दूषित होगा तो लोग अनेक बीमारियों से ग्रस्त हो जाएंगे और भावी पीढी का जीवन भी अंधकारमय होगा। इसलिए वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को एक पेड़ विशेषकर अपने जन्म दिवस पर अवश्य लगाना चाहिए। इसके अलावा। जीवन में याद को बनाए रखने के लिए शादी की साल गृह पर भी हमें पोधरोपन अवश्य करना चाहिए। इनसे धरती पर हरियाली होगी और बरसात भी ज्यादा होगी। इस अवसर पर रमेश चौधरी ज़िला प्रशिक्षण अधिकारी राजेश दलाल , नीलम कौशिक व चन्दरपाल स्वयंसेवक व अन्य स्टाफ भी उपस्थित था ।