हमशक्ल बन किसी और के कागजात चोरी कर पासपोर्ट बनवाने की कोशिश करने वाला काबू.
पंचकूला 03 जून :-
पुलिस थाना चण्डीमंदिर की टीम द्वारा हमशक्ल बनकर किसी और के कागजात चोरी कर जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने की कोशिश करने वाले आरोपी को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । पकड़े गए आरोपी की पहचान सुशील कुमार पुत्र तेलू राम वासी निगदू जिला करनाल के रूप मे हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला लगभग एक साल पुराना है जिसके अनुसार सैक्टर-25 पंचकुला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने अपने पासपोर्ट के नविनीकरण के लिए अपने कागजात पासपोर्ट ऑफिस चण्डीगढ़ मे जमा करवाये थे । परन्तु किसी अन्य व्यक्ति ने उसके कागजात पर उसका हमशक्ल बनकर पासपोर्ट बनवाने की कोशिश की । जिसके तहत पुलिस थाना चण्डीमंदिर मे भा0द0सं0 की विभिन्न धाराओ के तहत अभियोग दर्ज किया गया । पुलिस द्वारा मामले मे कार्रवाई करते हुए आरोपी सुशील कुमार को काबू कर लिया । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय कर एक दिन का पुलिस रिमाण्ड लेकर सैण्ट्रल जेल अम्बाला भेज दिया गया ।