पंचकुला पुलिस ने कोर्ट में की दमदार पैरवी, विकलांग से रेप करने वाले आरोपी को दिलवाई सजा
पंचकूला 03 जून :-
पंचकुला पुलिस यौन अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है । इसी कडी में जिला पुलिस ने कोर्ट में दमदार पैरवी कर अपाहिज से रेप करने तथा मारपीट कर दो दाँत तोडनें के गुनाहगार को सख्त सजा दिलवाई है । कोर्ट में लगभग 25 महीनें तक चली सुनवाई के दौरान कोर्ट द्वारा विकलांग के साथ घिनौना कार्य करने वाले आरोपी अनीष रहमान पुत्र बुन्दू खान वासी मद्रासी कॉलोनी, सैक्टर-21 पंचकुला को माननीय अदालत श्री नरेन्द्र सुरा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश, पंचकुला द्वारा धारा 376 भा0द0सं0 में 14 वर्ष की कैद व 25,000 हजार रूपयें जुर्माना व धारा 325 भा0द0सं0 में 3 वर्ष की कैद व 10,000 रूपयें की सजा सुनाई गई ।
मार्च 2018 में जब पीडिता अपनी झुग्गी मे अकेली थी तो आरोपी ने उसके घर मे घुसकर उसके साथ जबरदस्ती रेप किया तथा मारपीट कर उसके दो दाँत तोड़ दिए थे । इस पर पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना चण्डीमंदिर मे धारा 325, 376 भा0द0सं0 के तहत अभियोग अंकित कर अगले दिन ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था । दिनांक 21.05.2018 पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ माननीय न्यायालय में चालान दिया गया व पुलिस द्वारा मजबूत पैरवी की गई जिसपर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को सजा सुनाई गई ।