गांव सकेतड़ी में महिलाओं को रंजीता मेहता ने बांटे सेनिटरी पैड.
पंचकूला-1/6/20,। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता रंजीता मेहता ने कहा है कि इस सरकार की महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का स्तर यह है कि इन्होंने पहले सैनिटरी नैपकिन को आवश्यक उत्पादों की श्रेणी में नहीं रखा और जब लोगों ने इसकी आलोचना की तब मंत्रालय ने एक परिपत्र के माध्यम से सैनिटरी नैपकिन को आवश्यक उत्पाद में शामिल किया। सरकार को यह समझ नहीं आ रहा है कि माहवारी महामारी के वक्त नहीं रूकती। सोमवार को गरिमा प्रोजेक्ट के तहत गांव सकेतड़ी में सेनिटरी पैड वितरित करते हुए रंजीता मेहता ने कहा कि सुरक्षित माहवारी एक मानव अधिकार है। यह महिला की गरिमा, समानता और स्वास्थ्य का अधिकार से जुड़ा है। महिलाओं की सुरक्षा के लिये भी हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। आज महिलाओं के स्वास्थ्य की ओर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसलिये कांग्रेस की ओर गरिमा प्रोजेक्ट शुरु किया गया है। रंजीता मेहता ने गांव सकेतड़ी में सेनिटरी पैड वितरित किये गये हैं। इस दौरान इंसिडेंट कमांडर नवीन सैनी, चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार, अनिल चौहान, हरजिंद्र सांई, प्रोमिला, सीमा, मंजीत, सविता मंजू, चांदनी आशा वर्कर भी मौजूद थे। नवीन सैनी ने कहा कि रंजीता मेहता द्वारा पहले लॉकडाउन में अभयपुर में लोगों तक खाना पहुंचाने में सराहनीय योगदान दिया गया और अब महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये सेनिटरी पैड बांटे गये हैं।