– 66 बोतलें अवैध श.राब व बियर बरामद, दो आरोपी दबोचे

पंचकूला 29 मई :-

श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे लॉकडाउन के दौरान लगातार पेट्रोलिंग एवं गस्त पेट्रोलिंग कर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालो पर लगातार नजर रखी जा रही है । इन्ही दिशा निर्देशो के तहत पुलिस थाना मनसा देवी की टीम गस्त के दौरान सिंह द्वार के नजदीक मौजूद थी । तभी गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि चण्डीगढ़ की तरफ से एक कार मे अवैध शराब भरकर लाई जा रही है । इसी दौरान एक कार चंडीगढ़ की तरफ से आती दिखाई दी । गाड़ी को शक के आधार पर रूकवार चैक किया गया तो कार मे से 3 पेटी तथा 6 बोतलें अवैध शराब बरामद की गई । पकड़े गए आरोपी की पहचान मंगत राम पुत्र राजकुमार वासी गांव लाहड़पुर थाना साढौरा जिला यमुनानगर के रूप मे हुई । इसके थोडी देर बाद ही एक ओर कार मे शराब लेकर आने की सूचना प्राप्त हुई । कुछ ही समय पश्चात चण्डीगढ़ की तरफ से एक दूसरी कार आती दिखाई दी । शक के आधार पर कार को रूकने का ईशारा किया गया । कार को रूकवार जब कार चालक से नाम पता पूछा गया तो आरोपी ने अपना नाम विनेश पुत्र जगिरी लाल वासी सैक्टर-15 पंचकुला बताया । जब आरोपी की कार को चेक किया गया तो उसमें से एक पेटी अवैध शराब तथा एक पेटी अवैध बियर की बरामद हुई । दोनो आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ पुलिस थाना मनसा देवी में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।