श्री रामशरणम् संस्था द्वारा दी गई सेफ्टी किट.

पंचकूला 22 मई :-

जिला पंचकुला में लॉकडाउन के दौरान पुलिस के साथ मिलकर सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंद लोगों की मदद का काम बखूबी कर रही हैं । ऐसे परिवारों को जिनके पास भोजन का साधन नहीं है, उन तक भोजन और जरूररत का सामान पहुंचाया जा रहा है । इसके साथ-साथ समाज सेवी संस्थाओ द्वारा भी पुलिस को फूड पैकेट, मास्क, सैनेटाइजर इत्यादि बांटे जा रहे है । इसी के तहत समाज सेवी संस्था श्रीरामशरणम् पंचकुला की टीम द्वारा श्री ओम प्रकाश, ह0पु0से0 सहायक पुलिस आयुक्त पंचकुला को सेफ्टी किट प्रदान की गई । प्रत्येक सेफ्टी किट मे 700 फेस मास्क, 700 हैंड ग्लवस तथा 700 सैनेटाइजर है । संस्था के सदस्य टी0बी0 मलहन ने सहायक पुलिस आयुक्त महोदय को पुलिस जवानों के लिए यह समान भेंट किया । इस दौरान निरीक्षक सुशील कुमार, श्री रामशरणम् संस्था के सदस्य श्री पी0सी0सूद, श्री कैलाश शर्मा तथा श्री दर्शन भटेजा मौजूद रहे ।