गांव ढोलुवाल मे शराब के ठेके को किया आग के हवाले, गांव की ही कुछ महिलाओ पर आरोप.
पंचकुला 20 मई :-
पिंजौर थाने के अन्तर्गत पड़ने वाले गांव ढोलुवाल में शराब के ठेके को गांव ही कुछ महिलाओ द्वारा आग लगाने का मामला सामने आया है । आग लगने से शराब के ठेके के अन्दर रखी शराब की कुछ बोतलों में भी आग लगने से काफी मात्रा मे नुकसान हुआ है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव ढोलुवाल स्थित शराब के ठेके पर काम करने वाले युवक ने पुलिस चौकी अमरावती मे शिकायत दर्ज करवाई कि वह गांव ढोलुवाल मे शराब के ठेके पर कारिन्दे का कार्य करता है तथा सरकार के दिए आदेशानुसार दिए गये समय अनुसार ठेका बन्द कर देता है । 18 मई को शाम के समय गांव की कुछ महिलाऐ तथा ठेका बन्द करने के लिए कहने लगी । गांव के सरपंच के समझाने के बाद सभी महिलाऐ वहां से चली गई तथा वह भी ठेका बन्द करके चला गया । अगली सुबह जब वह ठेके पर पहुंचा तो पाया कि ठेके को किसी ने आग लगा दी जिससे ठेके के अन्दर रखी शराब की कई पेटियां जल गई तथा गल्ले मे रखे कुछ रूपये भी जल गये । पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए गांव की ही कुछ महिलाओ के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने की विभिन्न धाराओ के तहत पुलिस थाना पिंजौर मे मामला दर्ज किया गया ।