विश्वास फाउंडेशन द्वारा दिये गए फेस शील्ड, मास्क व सैनेटाइजर.
पंचकूला 16 मई :-
जिला पंचकुला में लॉकडाउन के दौरान पुलिस के साथ मिलकर सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंद लोगों की मदद का काम काम बखूबी कर रही हैं। ऐसे परिवारों को जिनके पास भोजन का साधन नहीं है, उन तक भोजन और जरूररत का सामान पहुंचाया जा रहा है । इसके साथ-साथ समाज सेवी संस्थाओ द्वारा भी पुलिस को फूड पैकेट, मास्क, सैनेटाइजर इत्यादि बांटे जा रहे है ।इसी के तहत विश्वास फाउंडेशन सैक्टर-9 पंचकुला की टीम द्वारा श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला को 500 फेस मास्क, 500 फेस शील्ड तथा 1000 सैनेटाइजर भेंट किए गए । संस्था की महासचिव निलीमा विश्वास ने पुलिस उपायुक्त महोदय को पुलिस जवानों के लिए यह समान भेंट किया । संस्था की महासचिव ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी की इस विषम परिस्थिति में संस्था ने सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन के दौरान लगातार जरूरतमंद लोगों को मास्क व लंगर चलाकर भोजन भी बाँटा गया है । विश्वास फाउंडेशन द्वारा लॉकडाउन के दौरान सम्पूर्ण जिले मे लोगों को खाना, मास्क, सैनेटाइजर व जरूरी का सामान मुहैया करवाया जा रहा है । इस दौरान विश्वास फाउंडेशन की तरफ से ऑफिस मैनेजर ऋषि सरल विश्वास, मंजुला गुलाटी, सविता सहानी तथा विशाल कुमार मौजूद रहे । इसके अतिरिक्त सैक्टर 11 पंचकुला निवासी श्री प्रणव धीर ने पुलिस उपायुक्त महोदय को पैडेल ऑपरेटिड हैंड सैनेटाइजर मशीन भेट की । इस मशीन के द्वारा बिना हाथ लगाए पैर के इस्तेमाल कर हाथों को सैनेटाइज किया जा सकता है जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा कम हो सकता है ।