माँ चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिये गए मास्क, सैनेटाइजर तथा जूस.
पंचकूला 15 मई :-
जिला पंचकूला मे पुलिस द्वारा कोरोना वायरस जैसी महामारी के समय में भी लगातार अपनी ड्यूटी निभाई जा रही हैं तथा जनसहयोग व समाजसेवियों के साथ मिलकर सहयोग के कार्य भी किए जा रहे है । इसके साथ-साथ समाज सेवी संस्थाओ द्वारा भी पुलिस को फूड पैकेट, मास्क, सैनेटाइजर इत्यादि बांटे जा रहे है । इसी के तहत माँ चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकुला द्वारा श्री सौरभ सिंह भा0पु0से0 पुलिस आयुक्त पंचकुला तथा श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला को कपड़े से बने 500 मास्क, 500 सैनेटाइजर बोतल तथा दस बॉक्स फ्रूट जूस भेट किए । संस्था के प्रधान श्री अमित जिंदल, महासचिव श्री चंद्र सिंघल व प्रैस सचिव श्री मूकेश सिंगला ने पुलिस आयुक्त को पुलिस जवानों के लिए यह समान भेंट किया । संस्था के प्रधान श्री अमित जिंदल ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी की इस विषम परिस्थिति में संस्था ने सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन के दौरान लगातार जरूरतमंद लोगों को मास्क व लंगर चलाकर भोजन भी बाँटा गया है । इसके अलावा भी माँ चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट अन्य सामाजिक व दानशील कार्य मे सक्रिय रही है ।