पंचकुला पुलिस द्वारा 150 प्रवासी नागरिकों को उनके गृह राज्य उत्तरप्रदेश भिजवाया .
पंचकूला 14 मई :-
पंचकुला पुलिस द्वारा 150 प्रवासी नागरिकों को उनके गृह राज्य उत्तरप्रदेश भिजवाया गया। इन लोगों को पांच बसों के जरिये भिजवाया गया है। मालूम हो कि ज़िला पंचकुला के विभिन्न गांवों और शहर में लावणी, खनन कार्य, भवन निर्माण, छोटे कारखानों के कामगार और रेहड़ी आदि लगाकर आजीविका कमाने वाले प्रवासी मजदूर पुलिस के सहयोग से नि:शुल्क अपने गृहनगरों को लौट रहे हैं। इन सभी 150 लोगों को मैडिकल चैक-अप होने के बाद पिंजौर के मढावाला से उत्तर-प्रदेश के ज़िला सहारनपुर के लिए भिजवा दिया गया । पुलिस का पूरा प्रयास है कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान किसी को भी कोई परेशानी नहीं होने दी जाए तथा सभी नागरिक बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच जाए ।