किसानों की जमीन को समतल बनाने के लिये ये दोनों मशीने 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी-उपायुक्त.

पंचकूला, 14 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला के किसानों की जमीन को लेवल में लाने के लिये कृषि विभाग के पास दो लेजर लेंड लेवलर मशीन सरकार ने किसानों केलिये उपलब्ध करवाई है। कृषि की जमीन समतल न होने की वजह से किसानों को खेती करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसानों की सुविधा के लिये सरकार ने ये कदम उठाया है।
उपायुक्त ने बताया कि किसानों की जमीन को समतल बनाने के लिये ये दोनों मशीने 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। जमीन को समतल करने के लिये लेजर लेंड लेवलर मशीन की प्रति घंटा सरकारी फीस 115 रुपये होगी। एक मशीन की 10 घंटे से कम काम करने की बुकिंग नहीं की जायेगी। मशीन में डीजल का खर्च स्वयं किसान वहन करेगा। अपनी जमीन को समतल करवाने के लिये इच्छुक किसान अपनी जमीन के कागजात आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, जिस जमीन का लेवल करवाना है उसकी फर्द व खसरा नबंर की एक फोटो काॅपी कार्यालय में फीस सहित जमा करवा सकते है। किसान भाईयों केलिये जमीन की लेवलिंग का काम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। अधिक जानकारी केलिये इच्छुक किसान अभियंत्रक शाखा के सहायक कृषि अभियंता पंचकूला कृषि भवन सेक्टर 21 कार्यालय के दूरभाष नंबर 0172-5270801 पर संपर्क कर अपनी बुकिंग करवा सकते है।

पंचकूला, 14 मई- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण सुभाष मेहला के दिशानिर्देशानुसार और चीफ जुडिसयल मैजिस्ट्रेट एवं सचिव सम्प्रीत कौर के मार्गदर्शन में ब्लैक परल काॅस्मैटिक और एलना बायोटक प्राइवेट लिमिटिड के सहयोग से दूध वालों व दुधियों के ड्रमों को सेनिटाईज किया और उनको होममेड मास्क वितरित किये।
इस दौरान पैनल एडवोकेट पियूष मित्तल, संदीप राय, प्रदीप, सपना वासुदेव और पीएलवी श्रीमती सुषमा ने सेनिटाईज और मास्क वितरित करते हुए सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा। अधिवक्ताओं ने बताया कि दुधियों को बार बार सेनिटाईजर से हाथ धोने की और मास्क पहने की आवश्यकता है क्योंकि ये लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों के संपर्क में आते है। दूध डालते समय दुधिये दूध डालने वाले के बर्तन को न छुए उपर से ही दूध डाले। कोरोना वायरस से बचने के लिये सेनिटाईज और मास्क बहुत जरूरी है। ऐसा करने से ये स्वयं व दूसरों को कोरोना वायरस से बचा सकते है। अधिवक्ताओं ने गरीबों के कल्याण हेतू हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी उन्हंे बताया और उन्हें अपने मोबाईल में आरोग्य एप डाउनलोड कर उसका प्रयोग करके कोरोना के बारे में पता लग सकता है इनके बारे में समझाया। अधिवक्ताओ ंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का हेल्प लाईन नंबर 0172-2585566 24 घंटे काम कर रहा है। कोई भी इस नंबर पर जानकारी व मदद ले सकता है।