हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पंचकूला ने कोविड-19 के चलते जिला के नागरिकांे की सुरक्षा के लिए मास्क उपलब्ध.

पंचकूला 13 मई- हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पंचकूला ने कोविड-19 के चलते जिला के नागरिकांे की सुरक्षा के लिए मास्क उपलब्ध करवाने हेतू 120 मीटर खादी का कपड़ा उपलब्ध करवाया है। बोर्ड की चेयरमैन गार्गी कक्कड़ की ओर से यह खादी का कपड़ा बोर्ड के पदाधिकारियों ने नगराधीश सुशील कुमार को सौंपा।
नगराधीश ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों सहायता के लिए बोर्ड, कारपोरेशन, निगमों के अलावा विभागों ने भी भरपूर योगदान दिया है। इसके अलावा सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में अनुठा कार्य किया है। इसी कड़ी मंे खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने खादी का कपड़ा उपलब्ध करवाया है। इस कपड़े से आईटीआई के विद्यार्थियों एवं अनुदेशकों के माध्यम से डबल लेयर मे मास्क तैयार करवाए जाएगें ताकि जिला के लोगों को आसानी से उपलब्ध करवाए जा सकें। इसके अलावा कुछ कपड़ा जिला के सक्रिय स्वंय सहायता समूहों को भी दिया जाएगा ताकि वे भी अच्छी किस्म के मास्क तैयार कर सकें।
फोटो कैप्शन- 1 पंचकूला के नगराधीश सुशील कुमार को ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी मास्क के लिए कपड़ा प्रदान करते हुए।
………………………
पंचकूला 13 मई – जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान जिला के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों के चहुंमुखी एवं संर्वागींण विकास के लिए विभिन्न प्रकार की आॅनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं ताकि बच्चों को घर पर ही इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से आगे बढने के अवसर प्रदान हो सके। इसके अलावा लाॅकडाउन के दौरान घर में रह रहे बच्चों को तनाव मुक्त करना और समाज में कोरोना महामारी से बचाव व सुरक्षित रहने के लिए इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से समाज में संदेश देना ही मुख्य ध्येय है।
जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि परिषद की ओर से उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार आॅनलाईन इन प्रतियोगिताओं में 3 से 14 वर्ष तक आयु के विद्यार्थी तीन समूहों में भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगितांए लगातार 15 मई तक चलेंगी। इनके लिए स्कूलों मंे सामान्य दिशा निर्देश एवं गाईड लाईन भेजी गई। परिषद द्वारा भेजी गई गाईड लाईन अनुसार ही जिला के विभिन्न स्कूलों में गायन, नृत्य, फैंसी ड्रैस, निबंध, पेपर क्राफ्ट, वेस्ट वस्तुओं का सामान बनाना, कहानी, कविता, आदि प्रतियोगिताओं में लगभग 570 प्रतिभागी भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का परिणाम 18 मई को घोषित किया जाएगा तथा प्रत्येक गु्रप में तीन तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएगें। इसके अलावा एक सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को 500, 300-300 तथा 100 रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएगें। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। इसके अलावा जिला स्तर पर अव्वल विद्यार्थियों को मण्डल एवं राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भेजा जाएगा। राज्य स्तर पर 3100, 2100 व 1100 रुपए की नकद राशि के साथ 500 रुपए की राशि संात्वना पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी।
फोटो कैप्शन 2 से 4 जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से आॅनलाईन प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए स्कूली विद्यार्थी।
……………………..
पंचकूला 13 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिला में अब तक 36496 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है जिसमंे से 30750 मिट्रिक टन गेहूं का उठान कर लिया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए जिला में किसानों को सेनीटाईजर, मास्क, दस्ताने भी उपलब्ध करवाए जा रहे है। जिला की मंडियों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है ताकि किसानों को बारदाने आदि किसी प्रकार की दिक्कतेें पेश न आए।
उपायुक्त ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में हैफेड एवं हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 6103 किसानों का गेहंू खरीदा गया है। इन मंडियों में अब तक गेहूं की आवक हुई है उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति किंव्टल की दर खरीदा गया है। पंचकूला के 442, रायपुररानी के 3443 तथा बरवाला के 2216 किसानों का गेहूं खरीदा गया है।
उपायुक्त ने बताया कि हैफेड ने सबसे अधिक 19246 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन ने 16793 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की है। जिसमें से 14830 मिट्रिक टन गेहूं हैफेड एवं 15920 मिट्रिक टन गेहूं हरियाणा वेयर हाउस कारपोशन द्वारा उठान कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शेष गेहूं का उठान युद्व स्तर पर जारी है ताकि किसान आसानी से गेहूं बिक्री के लिए मण्डी में ला सकें।
पंचकूला 13 मई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से सैक्टर 12, सैक्टर 17, जिला न्यायालय एवं सचिवालय में कार्यरत सफाई कर्मियों को मास्क एवं सेनीटाईजर वितरित किए।
इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं प्राधिकरण की सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के चेयरमैन सुभाष महला के निर्देशानुसार केनको हैल्थकेयर व एमएस सूर्या फार्मास्यूटीकल के सहयोग से हाथ से बनाए हुए उच्च श्रेणी के मास्क एवं सेनीटाईजर बांटे गए है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा कोविड-19 के चलते लाॅक डाउन के दौरान लोगों को कोरोना बचाव हेतू जागरूक करने के लिए हैल्प लाईन 0172-2585566 चलाई जा रही है। जो लगातार 24 घण्टें कार्य कर ही है। इसमें पैनल अधिवक्ताओं का सहयोग लिया जा रहा है।
प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि समय समय पैनल अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मास्क एवं सेनीटाईजर का वितरण करते समय भी सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। इसके अलावा लोगों को कोविड-19 के खतरे से बचाव एवं सुरक्षित रखने के लिए अपने मोबाईल में आरोग्य सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ता लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में भी अवगत करवाते हैं ताकि जरूरतमंद एवं गरीब लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
उन्होंने बताया कि मास्क एवं सेनीटाईजर वितरित करते समय पैनल अधिवक्ता पियुष मित्तल, संदीप राम, लविस अरोड़ा, प्रदीप गुप्ता सहित कई प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहें।