लडाई-झगड़ा कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई.

पंचकूला 11 मई :-

श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कड़े दिशा-निर्देश दिए हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशो के तहत पुलिस चौकी मौली की टीम द्वारा लडाई-झगड़ा कर लॉकडाउन के आदेशो की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना रायपुररानी के अन्तर्गत आने वाले गांव हंगोली वासी एक व्यक्ति ने पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह अपने भांजे के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव गोलपुरा के समीप पट्रोल पम्प पर तेल डलवाने के लिए गया था । जब वे तेल डलवाकर वापिस आ रहे थे तो गांव मौली निवासी मेहर ने अपने अन्य 5-6 साथियों के साथ मिलकर उनका रास्ता रोककर लोहे की पाईप से हमला कर घायल कर दिया । जिससे उसके भांजे को गम्भीर चोटें आई । शोर सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठे होते देख सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए । पुलिस द्वारा सभी आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी में लॉकडाउन के आदेशो की उल्लंघन करने, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने तथा महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।