आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडूची घन वटी का वितरणन किया जा रहा है।
पंचकूला 8 मई- आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडूची घन वटी का वितरणन किया जा रहा है। इसके लिए 4 से अधिक टीमों का गठन किया गया है जो नियमित रूप से गोलियां बांटने का कार्य कर रही है।
जिला आयुवेर्दिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि प्रथम चरण में पुलिस विभाग के कर्मचारियांे एवं अधिकारियों को गोलियां वितरण करने का कार्य किया गया जो नियमित रूप से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे है। इसके अलावा पंचायत एवं विकास विभाग के कर्मियों के माध्यम से ग्राम पंचायतों, पंचों, चैकीदारों तथा सफाई कर्मचारियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्वि करने के लिए गुडूची घन वटी का वितरण करने का खाका तैयार किया गया है। अब पिंजौर, रायपुररानी, बरवाला तथा मोरनी खण्ड में गोलियां वितरित की जाएगी।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि रायपुर रानी खण्ड में डा. शशीकांत शर्मा, व पंचायत सचिव कमल मोहन को ग्राम पंचायत व पंचायत सचिव के माध्यम से गुडूची घन वटी बांटने का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार आयुष चिकित्सकों की टीमें रोगों से लड़ने की क्षमता बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढे व गोल्डन मिल्क के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे है। इसी प्रकार पिंजोर, बरवाला, व मोरनी खण्ड में भी पंचायत सचिवों का भी सहयोग लिया जा रहा है। अब तक चलाए गए अभियान के तहत 4024 कर्मचारियों को गोलिंया बांटी जा चुकी है तथा जिला क सभी खण्डों में लगभग 1100 से अधिक कर्मचारियों को औषधी वितरित करने का कार्य किया जा रहा है।
पंचकूला 8 मई- – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 2506 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2293 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 136 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है जिनमें से 13 व्यक्तियों के नमूने दोबारा जांच के लिए भेजे गए है। इनमें से 44 नमूने नार्म अनुसार नहीं पाए जाने पर रद्द किए गए है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गठित 22 मेडिकल एवं मोबाईल युनिट के माध्यम से 5 लाख 82 हजार 257 व्यक्तियांे की स्क्रीनिंग के अलावा घर घर जाकर सर्वे किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि उपायुक्त ने बताया कि जिला में 18 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए इनमें से 17 व्यक्ति ठीक हो गए हैं, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब केवल एक कोरोना पोजिटिव मामले ही रह गया हैं जिसका ईलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के 385 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 183 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है।
जिला के चल रहे अस्थाई शैल्टर होम
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के विभिन्न अस्थाई शैल्टर होम में 180 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन किया गया है। इन शैल्टर होम में उनके स्वास्थ्य जांच के अलावा शैल्टर होम को सेनीटाईज करने का कार्य भी नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके साथ ही इन प्रवासी मजदूरों के लिए योगा प्रशिक्षकों के अलावा मनोवैज्ञानिक शिक्षक भी तैनात किए गए हैं जो नियमित रूप से योगाभ्यास करवाने के साथ ही इन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य कर रहे हैं।
पंचकूला 8 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि फ्ट की शुरूआत से पहले व समाप्ति के तुरन्त बाद सेनीटाईज करने के अलावा सभी वर्करों के लिए मास्क का उपयोग करना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि इन औद्योगिक ईकाईयों में लगभग 12023 वर्कर कार्य कर रहे है। राज्य से बाहर के वर्कर को कार्य करने की मंजुुरी नहीं दी गई है, केवल स्थानीय स्तर के वर्कर ही वर्तमान समय में कार्य करेंगें।
उपायुक्त ने बताया कि इन औद्योगिक ईकाईयों में 50 प्रतिशत वर्कर को ही कार्य करने की अनुमति दी गई हैं। इन औद्योगिक ईकाईयों में आटो स्पेयर पार्टस, मैन्युफैक्चरिंग , मैडिसन, नट बोल्ट आदि शामिल हैं जो अनुमति के बाद पूर्ण रूप से कार्य लाॅकडाउन के तीसरेे चरण में सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला की 900 लघु उद्योग ईकाईयों ने अब आॅनलाईन अनुमति मंागी। इन औद्योगिक ईकाईयों को सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश जारी करते हुए जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
उपायुक्त ने बताया कि जिला की ईकाईयों को सशर्त मंजूरी दी गई कि वे शिकर रही है।