होमगार्ड जसन पाल को मुकदमा उपरोक्त मे विडियो फुटेज के आधार पर दिनांक 10.12.2019 को गिरफतार किया गया और पेश अदालत किया जायेगा .
पंचकुला 11/12/19, अभियोग नं. 95 दिनांक 10.12.2019 धारा 354-डी, 384 भा.द.स. थाना मनसा देवी, पंकज शर्मा SCO 137, MDC, eyes beauty lounch, Sector-5, पंचकुला की शिकायत पर उसकी महिला सैलून मैनेजर के साथ होमगार्ड जसन पाल थाना मनसा देवी पंचकूला द्वारा छेडखानी करने व जबरन पैंसे लेने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था। जो होमगार्ड जसन पाल को मुकदमा उपरोक्त मे विडियो फुटेज के आधार पर दिनांक 10.12.2019 को गिरफतार किया गया और पेश अदालत किया जायेगा और दिनांक 11.12.2019 महिला सैलून मैनेजर के माननीय अदालत में ब्यान अकिंत करवाये गये, जो महिला सैलून मैनेजर के द्वारा अपने ब्यानों में शिकायतकर्ता पंकज शर्मा द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट में लगाये गये होमगार्ड जसनपाल थाना मनसा देवी द्वारा जबरन पैंसे लेने व छेडखानी के आरोपों को सिरे से नकारते हुये, होमगार्ड जसनपाल के साथ फैमिली रिलेशन होने व जसनपाल को अपने निजी काम के लिये पैंसे देने बारे ब्यान किया है। तत्कालिन निरीक्षक रविंकात के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर निलम्बित किया गया और मुकदमा में शिकायतकर्ता पंकज शर्मा द्वारा दी गई विडियों सी.डी. में अन्य साक्ष्यो के आधार पर गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। जो आरोपी होमगार्ड जसनपाल का माननीय अदालत से पुलिस रिमांड हासिल किया जायेगा व मुकदमा में सच्चाई बारे साक्ष्य सामने लाये जायेगे।