पुलिस लाईन पंचकुला मे अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
पंचकुला-10/11/19,आयुक्तायल पंचकुला मे अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर पुलिस आयुक्त पंचकुला श्री सौरभ सिंह की अध्यक्षता मे पुलिस लाईन पंचकुला मे अन्तरराजयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे राज्य भर के पुलिस जवानो के साथ विभिन्न थाना प्रभारियो व अन्य पुलिस अधिकारियों ने पक्ष-विपक्ष मे विचार रखे । इस दौरान दो टीमों का गठन किया गया । अध्यक्षता कर रहे पुलिस आयुक्त श्री सौरभ सिंह ने देश मे लागू मानव अधिकार आयोग पर अपने विचार रखे फिर प्रतियोगिता मे भाग लेने वालो ने अपने मनानुसार विचार रखे ।
प्रतियोगिता मे निर्णायक के रूप मे सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वी0के0 कपूर, एडीए मोनिका बूरा तथा एडीए संजीव कुमार मौजूद रहे । इस प्रतियोगिता मे दोनो पक्षो ने अपने-अपने विचार रखे । श्री वी0के0 कपूर ने मानव अधिकार विषय पर पुलिस अधिकारियो मे मानव अधिकार के प्रति अवगक कराने को लेकर पक्ष-विपक्ष मे विचार रखते हुए सभी ने मानव अधिकारो पर निर्भीकता के साथ अपने विचार रखने को कहा । प्रतियोगिता मे सिपाही अशोक कुमार प्रथम स्थान पर, सिपाही अमित कुमार द्वितीय तथा महिला सिपाही अनु तृतीय स्थान पर रही । इससे पूर्व निर्णायक समिति के सदस्यो को सम्मानित किया गया । मंच का संचालन सहायक उप-निरीक्षक शिवानी द्वारा किया गया । इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त श्री ओम प्रकाश, निरीक्षक कर्मबीर सिंह, निरीक्षक निर्मल सिंह तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।