जिला टाॅस्क फोर्स कमेटी की बैठक .
पंचकूला, 21 नवंबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में जिला टाॅस्क फोर्स कमेटी की बैठक बुलाई गई। बैठक में बाल श्रम मजदूरी से मुक्ति के बारे में अनेको बिंदुओं पर अधिकारियों व बाल कल्याण समिति के अधिकारियों से चर्चा की गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक श्रम आयुक्त नवीन शर्मा ने बताया कि उपायुक्त ने मजदूरी को रोकने के लिये एक टीम गठित करके विभिन्न ढाबों, मुर्गी फार्मों, भट्ठो व फैक्टरियों का निरीक्षण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने इस बारे में एक जन जागरूकता अभियान भी चलाया निर्देश दिये ताकि इस अभिशाप को खत्म करने बारे लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि डीसी ने यह भी निर्देश दिए कि लोगों को बाल मजदूरी को रोकने के लिये सरकार द्वारा बनाये गये नियमों की जानकारी प्रदान की जाए ताकि वे इन नियमों का उल्लघंन न करे और बाल मजदूरी को रोकने में सहायता मिल सके।
पंचकूला, 21 नवंबर- हरियाणा में सौर उर्जा को प्रोत्साहन देते हुए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम डीएचबीवीएन के कर्मचारियों व अधिकारियों को घरों पर रुफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए बिना ब्याज के एडवांस राशि देने का निर्णय लिया गया है। यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शत्रुजीत कपूर की अध्यक्षता में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।
सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को तीन किलोवाट कैपेस्टी तक के सोलर प्लांट लगाने के लिए सबसिडी के अतिरिक्त आने वाली लागत के लिए एडवांस राशि दी जाएगी, जो कि बिना ब्याज के 24 बराबर मासिक किस्तों में जमा करवाई जाएगी। फील्ड कर्मचारी संबंधित अधीक्षक अभियंता एस.ई. की स्वीकृति से यह एडवांस राशि प्राप्त कर सकते हैं। वहीं हेड ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी संबंधित अधीक्षक अभियंता एस.ई. अथवा अन्य उच्च अधिकारी की स्वीकृति से यह एडवांस राशि ले पाएंगे। क्लास.1 और क्लास.2 के अधिकारी मुख्य अभियंता एच.आर. एडमिन की स्वीकृति से रुफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए एडवांस राशि प्राप्त कर सकते हैं।
गौरतलब है कि भारत सरकार के नवीन व नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय द्वारा ग्रिड कनेक्टेड रुफटॉप सोलर प्रोग्राम के द्वितीय चरण के अंर्तगत 2022 तक पूरे देश में 40,000 मैगावाट बिजली रुफटॉप सोलर प्रोजेक्टों से उपयोग करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें 4,000 मैगावाट बिजली घरेलू रुफटॉप सोलर प्लांटों से उपयोग करने का लक्ष्य है। इसके लिए केंद्रीय उर्जा मंत्रालय द्वारा भी सभी राज्यों के बिजली वितरण निगमों के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।
सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 10 किलोवाट तक के सोलर प्लांट के लिए सरकार द्वारा सबसिडी भी दी जा रही है। रुफटॉप सोलर प्लांट से उत्पन्न की गई बिजली का उपयोग उपभोक्ता द्वारा घरेलू जरुरतों के लिए किया जा सकता है, इसके अलावा अतिरिक्त सौर उर्जा नेट मीटरिंग के माध्यम से ग्रिड में उपयोग की जाती है, जिसके लिए उपभोक्ता को इसकी तय राशि का भुगतान किया जाता है। ऐसे में उपभोक्ता बिजली बिल में बचत के साथ. साथ कोयले से बनी बिजली का कम प्रयोग करके पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना योगदान दे सकते हैं।
पंचकूला, 21 नवंबर- जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी, कंवर दमन सिंह ने कहा कि जिले में स्थित पोल्ट्री फार्मो को गन्दगी फैलाकर जिले के लोगों के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। डीडीपीओ ने खण्ड बरवाला के कई गांवों में स्थित पोल्ट्री फार्मो का निरिक्षण करते हुए पोल्ट्री फार्म मालिको को आगाह करते हुए कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पोल्ट्री फार्म संचालक अपने व्यवसाय प्रबंधन मे सफाई को प्राथमिकता में सर्वोपरि रखे।
निरिक्षण के दौरन उन्होंने पाया कि निरिक्षण के दौरान पोल्ट्री फार्मो में मक्खियों की संख्या अधिक थी । पोल्ट्री फार्मो द्वारा हिदायतों का सही रूप से पालन नहीं किया जा रहा था। उन्होंने आर0के0 पोल्ट्री फार्म गांव सुन्दरपुर फार्म का दौरा करते हुए पाया की फार्म में अत्यधिक बदबू थी। मक्ख्यिों की सख्या भी अधिक थी। ब्राईट पोल्ट्री फार्म में दवाईयों का रिकार्ड सही प्रकार से नहीं रखा हुआ था। फार्म में बहुत गन्दगी थी और दुर्गंध थी। एस0एस0 पोल्ट्री फार्म कामी के इस फार्म में बदबू बहुत अधिक थी। फार्म में कई जगह पर पानी की लिकेेज थी। सनराईज पोल्ट्री फार्म 1 में मक्खियों की संख्या बहुत अधिक थी। यूनाईटिड पोल्ट्री फार्म में दवाईयों का रिकार्ड सही प्रकार से नहीं रखा हुआ था। फार्म में बहुत गन्दगी थी और दुर्गंध थी।
उन्होंने बताया कि प्रदुषण विभाग पंचकूला द्वारा भी कुछ पोल्ट्री फार्मो का निरिक्षण करते हुए पाया कि गर्ग पोल्ट्री फार्म गांव मौली जिला पंचकूला, सिंगला पोल्ट्री फार्म गांव मौली, महावीर पोल्ट्री फार्म गांव मौली, लौगोवाल पोल्ट्री फार्म गांव मौली में भी हिदायतों की पालना नहीं की जा रही है।
उप निदेशक, पशु पालन एंव डेयरी विभाग पंचकूला द्वारा खण्ड रायपुररानी क्षेत्र के गांवों में चार पोल्ट्री फार्मो का निरिक्षण किया गया। इनमें यूनिवर्सल पोल्ट्री फार्म गांव जासपुर, पंचकूला पोल्ट्री फार्म, डायमण्ड पोल्ट्री फार्म गांव जासपुर, हनी पोल्ट्री फार्म गांव ककराली शामिल है।
हिदायतों की पालना नहीं करने वाले इन सभी पोल्ट्री फार्मो को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वाले इन सभी फार्मो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।