हरियाणा सरकार के नवीनीकरण ऊर्जा विभाग द्वारा किसानो के लिए सोलर पंप स्थापित करने के 75 प्रतिशत अनुदान.
पंचकूला, 5 नवंबर- हरियाणा सरकार के नवीनीकरण ऊर्जा विभाग द्वारा किसानो के लिए सोलर पंप स्थापित करने के 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ किसानों के साथ साथ गौशाला संचालक, वाॅटर यूजर एसोसियेशन और सामुहिक सिंचाई से जुड़ी संस्थायें और संस्थान भी ले सकते है।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं नवीन नवीनीकरण ऊर्जा की मुख्य परियोजना अधिकारी श्रीमती मनीता मलिक ने बताया कि इस योजना के तहत 3 होर्स पाॅवर से 75 होर्स पाॅवर तक के सोलर पंप उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इन सोलर पंप पर आने वाले खर्च पर सरकार द्वारा 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वहीं किसान सोलर पंप योजना के पात्र होंगे, जिन्होंने सूक्षम सिंचाई प्रणाली अथवा भूमिगत पाईप लाईन बिछाई है। जिन किसानों ने अभी तक यह दोनों पद्धतियां नहीं अपनाई और वे इन्हें अपनाने के लिये सहमत है, वे भी योजना का लाभ उठा सकते है।
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये इच्छुक किसान सरल पोर्टल पर 29 से 30 नवंबर तक ेंतंसींतलंदंण्हवअण्पद साईट पर आॅन लाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि आॅफ लाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर अथवा मोबाइल नंबर 7986033796 या दूरभाष नंबर 0172-2582337 से प्राप्त की जा सकती है।
पंचकूला,5 नवंबर उपायुक्त एवं रैड क्राॅस पंचकूला के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा के मार्ग दर्शन में पांच दिवसीय जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 पंचकूला में किया गया। इस शिविर का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी हरमिन्दर सिंह सैनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को रक्तदान की जानकारी दी व रैड क्राॅस द्वारा की गई गतिविधियों की सराहना की। प्रतिभागियों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि इस शिविर में रैड क्रॉस द्वारा दी गई जानकारी का प्रचार प्रसार अपने विद्यालय, परिवार व समाज में भी करें। कैम्प निदेशक व जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उदेश्य स्वास्थ्य सेवा है। इस शिविर के दौरान प्रतिभगियों को प्राथमिक सहायता, गृह परिचर्या, रक्तदान, अंगदान, कन्या भ्रूण हत्या, नशा मुक्ति, मोबाइल का दुरुपयोग, एच् आई वी एड्स, सड़क सुरक्षा, स्वछता, संक्रमित रोग इत्यादि विषयो की जानकारी दी जाएगी। डॉक्टर उदिता बाल्याण ने एच् आई वी एड्स विषय की जानकारी दी। नीलम कौशिक प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या लेक्चरार ने बेसिक फर्स्ट एड की जानकारी देते हुए कहा कि यदि घायल व्यक्ति को समय पर प्राथमिक सहायता दी जाए तो उस व्यक्ति को बचाया जा सकता है। वशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 पंचकूला रजनीश आचार्य ने भी अपने संबोधन में कहा की प्रतिभागियों को इस प्रकार के शिविरों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए, ओर इस जानकारी का ज्यादा से ज्यादा से प्रचार प्रसार करें। सचिव जिला रैड क्रॉस शाखा पंचकूला ने मुख्य अतिथि व सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सेक्टर-7 सतीश शर्मा, विभिन्न विद्यालयों से आये प्राध्यापक व विद्यार्थी भी उपस्थित थे ।