विधान सभा चुनावों के नतीजे वाले दिन रूट रहेगें बंद ।
पंचकूला,22 अक्तूबर: पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री कमलदीप गोयल के आदेशानुसार हरियाणा विधान सभा चुनावों के नतीजे वाले दिन पंचकूला पुलिस द्वारा कुछ रूट को बंद किया जायेगा। बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। पंचकूला पुलिस की तरफ से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। पंचकूला व कालका समेत पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा इंतज़ाम को ध्यान में रखते हुए बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक माजरी चौंक से लेकर होटल बैला विस्टा तक रूट को बंद रखा जायेगा तथा रैली चौक से सैक्टर 14 की डिवाईडिंग व इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ जाने वाला रोड बंद रहेगा ।