बजरंग गर्ग ने प्रदेश के मतदाताओं से अपना शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है..
पंचकुला -20/10/19, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी के मुख्य मीडिया प्रवक्ता व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने प्रदेश के मतदाताओं से अपना शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। मतदान का दिन लोकतंत्र में पर्व के समान है और इस पर्व में हर नागरिक को शामिल होकर अपना मत का प्रयोग करना चाहिए। मुख्य मीडिया प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि इस से लोकतंत्र की नीम मजबूत होती है। मतदान के माध्यम से ही हमें सही नेता का चेन कर सकते हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि हर मतदाता हरियाणा प्रदेश कि खुशहाली के लिए साफ छवि वाले व आम जनता के हित में कार्य करने वाले प्रत्याशी का चयन करें।