जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने संयुक्त रूप से पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर शांति एवं व्यवस्था का जायजा लिया।
पंचकूला, 18 अक्तूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा तथा जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने संयुक्त रूप से पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर शांति एवं व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी तथा बुढनपुर क्षेत्र का दौरा भी किया तथा सुरक्षा के लिए तैनात त्रिपुरा राईफल्स के अर्ध सैनिक बलों एवं पुलिस बल के बंदोबस्त का भी जायजा लिया। उन्होंने नागरिकों से भी बात-चीत की।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व प्रलोभन रहित मतदान के लिए कृतसंकल्प है। पंचकूला जिला में पूरी तरह से शांति का माहौल है और किसी भी चूक के लिए गुंजाइश नहीं है। मतदान के लिए प्रशासन की पूरी तैयारियां हैं। सभी कर्मचारी और अधिकारी, अपनी-अपनी एफएसटी,एसएसटी, वीएसटी टीमों के साथ मुस्तैदी से अपनी डियूटी पर तैनात हैं। जिला के सभी अंतर्राजीय सीमाओं और सभी नाकों पर सुरक्षा के चाक-चैबंद प्रबंध किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं को प्रलोभन में लाने वाले प्रयासों को विफल कर दिया जाएगा। सच्चे लोकतंत्र की पहचान भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त मतदान पर आधारित हैं। मतदान संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए सूचना प्रोद्यौगिकी का बखूबी प्रयोग किया जा रहा है। इसमें सी-विजिल यानि नागरिक सतर्कता ऐप भी शामिल है। इस पर जो भी शिकायतें आती हैं, उनका निर्धारित समय के अनुसार निपटान कर दिया जाता है। सभी संवेदनशील विशेष तौर पर आर्थिक संवेदनशील 30 बूथों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इन मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इन संवेदनशील केन्द्रों पर वैब कास्टिंग कैमरे लगाए जाएंगे और उनका सीधा संपर्क चण्डीगढ मुख्यालय से कर दिया जाएगा। इससे मतदान केन्द्रों पर होने वाली हर गतिविधियों को मुख्य निर्वाचन विभाग के अधिकारी चण्डीगढ़ मुख्यालय से सीधा देख सकेंगे। टोलफ्री नम्बर 1950 पर जानकारी लेने वाले लोगों को पर्याप्त रूप से जानकारी दी जा रही है। यह नम्बर 24 घंटे कार्यरत है। समाधान ऐप के साथ-साथ सुविधा और सुगम ऐप बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इन ऐप की प्रक्रिया बारे समय-समय पर जानकारी देने का कार्य जारी है।
उन्होंने कहा कि लोगों को मतदान संबंधी समस्याओं के लिए हर प्रकार की तकनीक और माध्यम का प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने हर मंच से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है। परंपरागत तरीके से लेकर आधुनिक तकनीकों द्वारा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों का आहवान भी किया कि वे मतदान जरूर करें।
जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को आश्वस्त किया कि जिला में कानून एवं सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। त्रिपुरा राईफल्स और पुलिस बलों के सजग प्रहरी हर बारीक से बारीक घटना पर अपनी पैनी नजर रख रहे हैं। सीमावर्ती नाकों पर चाक-चैबंद व्यवस्था है। अवैध हथियार, अवैध शराब और अन्य नशों तथा आपराधिक घटनाओं की आशंका वाले क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी को भी धन और शराब के दुरूपयोग द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन में लाने नहीं दिया जाएगा। लोकतंत्र की सच्ची भावना के अनुसार ही चुनाव सम्पन्न करवाए जाएंगे।
बाॅक्स-किसी भी प्रकार की सूचना के लिए इन नंबरों पर किया जा सकता है संपर्क
जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या के लिए निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही 24 अक्तूबर को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष उपायुक्त कार्यालय में स्थापित किए गए हैं, जहां के दूरभाष नंबर 0172-2585000, 2568313 पर संपर्क करके मतगणना से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
बाक्स- जिला प्रशासन के प्रयासों से मतदान के लिए प्रेरित हुआ गुमथला गांव
जिला प्रशासन के मतदाता जागरूकता अभियान को उस समय बड़ी सफलता मिली जब गांव गुमथला के निवासियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त तथा अतिरिक्त उपायुक्त को पत्र लिख कर यह भरोसा दिलाया कि वे शत-प्रतिशत मतदान करके लोकतंत्र की मजबूती में अपना सहयोग देंगे। इस अवसर पर जिला योजना अधिकारी सुनील जाखड़ ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप की नोडल अधिकारी मनीता मलिक के प्रयासों से प्रभावित होकर इन गांव वासियों ने मतदान करने का प्रण लिया है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने स्वयं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों से मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर मान सिंह, प्यारा सिंह, कुलविंदर कौर, प्रमोद कुमार सहित अनेेकों ग्रामीणों ने मतदाता जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया।
।
पंचकूला, 18 अक्तूबर- जिला के अंर्तगत पडने वाले गांव मोरनी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सिंग्ल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग ना करने के लिए बच्चों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही 21 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर जिला योजना अधिकारी सुनील जाखड. ने लोकतंत्र में मतदान की आवश्यकता व भूमिका के बारे में बच्चों को जानकारी दी। उन्होंनें कहा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान का विशेष महत्व है इसलिए हर व्यक्ति को अपने इस विशेष अधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करना चाहिए। उन्होंनें इस अवसर पर बच्चों को प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा अपने अभिभावकों, रिश्तेंदारों, बड़े भाई-बहनों और आस-पड़ोस के लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करने का आहवान किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को जूट के बैग भी वितरित किये गए।