मारपीट व जान से मारने की कोशिश करने वाला पुलिस गिरफ्त मे ।
पंचकुला 16 अक्टूबर :-
श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत पुलिस चौकी सैक्टर-16, पंचकुला की टीम द्वारा मारपीट कर जान से मारने की करने के आरोप मे एक युवक को गिरफ्तार किया है । पकड़े गये आरोपी की पहचान गुरू प्रसाद पुत्र चन्द्र के रूप मे हुई है । पकड़ा गया आरोपी राजीव कॉलोनी का रहने वाला है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव कॉलोनी निवासी सुमित ने पुलिस मे शिकायत दी थी कि दशहरे वाली रात को वह अपने एक दोस्त के साथ अपने घर के पास मौजूद था । उसी समय मोली जागरा की तरफ से आरोपी तथा अन्य कुछ युवक हाथों मे गंडासी, तलवार, डण्डे आदि लेकर लहराते हुए आये और आते ही शिकायतकर्ता पर हमला कर उसके सिर मे गंडासी से वार किया । हमले मे घायल होकर शिकायतकर्ता युवक बेसुध होकर नीचे गिर गया । शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्टा होता देख हमलावर मौका से हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये । जिस शिकायत पर थाना सैक्टर-14, पंचकुला मे जान से मारने की कोशिक व मारपीट की विभिन्न धाराओ की तहत मामला दर्ज करके कार्रवाही अमल मे लाई गयी । पुलिस द्वारा कार्रवाही करते हुए आरोपी युवक गुरूप्रसाद को हिमाचली ढाबा के नजदीक से विधी पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया व माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का 3 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्रदान किया गया ।