युवाओं को नौकरियां देने की बजाये नशे की गर्त में धकेल दिया भाजपा ने : योगेश्वर शर्मा
पंचकूला, 15 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी के पंचकूला से उम्मीदवार योगेश्वर शर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले अकालियों के साथ मिलकर पंजाब में युवा पीढ़ी को बर्बाद किया और अब वह यही काम पिछले 5 सालों से हरियाणा में करती रही है।
सुल्तानपुर, जलौली और नंगल गांव में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में सत्ता से बाहर होते ही भाजपा ने नशे का कारोबार करने वालों को हरियाणा में शिफ्ट कर दिया है जोकि पिछले कुछ समय से हरियाणा में नशे का कारोबार फैलाये हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा का युवा वर्ग भी चिट्टा यानि कि नशे की चपेट में आने लगा है। उन्होंने कहा कि चूंकि भाजपा ने अपने पिछले 5 साल के कार्यकाल के समय प्रदेश के युवाओं को जो रोजगार देने का वादा किया था,उसे तो पूरा किया नहीं, इस लिए युवा उससे इस बारे में कोई सवाल न पूछ लें इस लिए उन्हें इस नर्क में धकेलने का काम इस पार्टी ने किया।उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पंचकूला जिले में नशे की एक खेप पकड़ी गई थी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर जहां युवाओं को रोजगार मुहैया करवाये जाएंगे वहीं नशे को खत्म करने के लिए इसका कारोबार करने वाले लोगों को भी नहीं बख्शा जाएगा , उन्हें जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग हमारे देश का भविष्य हैं, उनके जीवन के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।