पंचकुला 14 अक्टूबर :- पुलिस व आई0आर0बी के जवानों ने जिला में निकाला फ्लैगमार्च ।.

पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0 के दिशा-निर्देशानुसार पुलिस व आई0आर0बी की टीम द्वारा जिला भर में फ्लैग मार्च निकाल जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें सैकड़ों की सख्यां मे पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व आई0आर0बी के जवान शामिल हो रहें है । यह फ्लैग मार्च विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांति व सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने व कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए निकाला जा रहा है । थाना प्रभारी रायपुर रानी के नेतृत्व मे रायपुररानी बस अड्डा से शुरु होकर गढ़ी, रैणा, सुल्तानपुर, मसूंगपुर, नारायणपुर, शाहपुर, रामपुर से होते हुए छोटा त्रिलोकपुर, बडौना खेडी तक फ्लैग-मार्च किय गया । चौकी इंचार्ज रामगढ़ सहायक उप-निरीक्षक राम मेहर के नेतृत्व मे रामगढ मे फ्लैग मार्च निकाला गया । विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है । इस फ्लैग मार्च का मकसद जिला के लोगों को सुरक्षा का अहसास करवाना है । जिला में किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है तथा साथ ही फ्लैग-मार्च कर आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है । शहर में कुछ चौकों पर नाके लगाए गए है । आने जाने वाले वाहनों की गहनता से चैकिंग की जा रही है ।