चोरी करने का आरोपी काबू.
.
पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0 के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा अपराधों व असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाही करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम द्वारा मन्दिर के कैश को चोरी करने के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गये आरोपी की पहचान यशपाल पुत्र कृष्ण लाल वासी महादेव कालॉनी सूरजपुर के रूप मे हुई है । पकड़ा गया आरोपी श्री काली माता मन्दिर मे ही कैश गिनने का काम करता है ।
पुलिस को सूचना मिली थी कि श्री काली माता मन्दिर कालका मे कैश गिनने वाले कर्मचारियों मे से किसी ने कैश गिनते समय कुछ कैश चुरा लिया है । जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाही करते हुए आरोपी यशपाल को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी से चोरी किये गये 6100 रूपये भी बरामद कर लिये गये है । आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।