बूंगा के जय माता माला देवी युवा क्लब के कई सदस्यों ने आप की सदस्यता गृहण की.

बूंगा के जय माता माला देवी युवा क्लब के कई सदस्यों ने आप की सदस्यता गृहण की
पंचकूला,28 सितंबर। पंचकूला के गांव बूंगा के जय माता माला देवी युवा क्लब के कई सदस्यों ने बहादुर सिंह के साथ आम आदमी पाटी में शामिल होने की घोषणा की। आप के पंचकूला से उम्मीदवार एवं अंबाला लोकसभा व जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने इन सबको पार्टी की टोपियां पहनाकर इनका पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया तथा इन्हें यह आश्वासन दिया कि उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। क्लब के आयोजकों राजेश चौधरी,सुनील कुमार,बलविंद्र सिंह व जनकराज ने इस अवसर पर कहा कि वह तथा उनके सभी साथी आने वाले दिनों में आप उम्मीदवार योगेश्वर शर्मा के लिए जीजान से काम करते हुए उनके लिए घर घर जाकर वोट मांगेंगे तथा उन्हें भारी मतों से विजयी बनायेंगे। उन्होंने कहा कि रविवार को गांव में क्लब की ओर से एक कब्बड़ी टूरनामेंट करवाया जाएगा, जिसमें योगेश्वर शर्मा को बुलाया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के एडवोकेट सुनील शर्मा, जसपाल सिंह, आर्य सिंह, रामेश कुमार, ईश्वर सिंह,जसवीर बिदलान एवं अन्य साथी भी उपस्थित थे।
इससे पहले आज सुबह योगेश्वर शर्मा व उनके पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी साथियों ने पंचकूला के सेक्टर 7,8 व 9 की मार्केट में दूकानों पर जाकर अपने लिए वोट मांगे। शर्मा व उनके साथियों ने दूकानदारों से कहा कि आप ने दिल्ली में जो भी वायदा कारोबारियों से किया था उसे पूरा किया है। यहां भी उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद दूकारदारों की समस्याओं का समाधान करेगी। दूकानदारों ने भी उनका जोरदार स्वागत करते हुए उनकी बातों को बड़े ध्यान से सुना व उन्हें मदद का आश्वासन दिया।