प्रताप बाजवा विरोधियों के हाथों में खेल कर कांग्रेस का नुकसान करना बंद करे-तृप्त बाजवा ‘ कैप्टन सरकार के विरूद्ध झूठा प्रचार उप-चुनावों में विरोधियों को जीताने के लिए किया जा रहा है ’.

चंडीगढ़, 28 सितंबर:
पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा ने आज यहां कहा कि राज्यसभा सांसद प्रताप बाजवा ने कांग्रेस के राजनीतिक विरोधियों के हाथों मेें खेलते हुए पार्टी के खिलाफ शुरू किये झूठे प्रचार को तुरंत बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रताप बाजवा ने उप-चुनावों से एकदम पहले बेअदबी के बेहद नाजुक मामले पर अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ बयानबाजी इन चुनावों में पार्टी को नुकसान पहुंचाने की इस बदनीयती से शुरू की है।
पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रताप बाजवा राज्य में ऐसा राजनीतिक माहौल बनाना चाहते है कि इन उप-चुनावों में कांग्रेस पार्टी की हार हो गई और फिर वे इस हार का एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करके कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ अपनी निजी राजनीतिक भड़ास निकाल सकें। उन्होंने कहा कि प्रताप बाजवा की यह इच्छा कभी पूरी नहीं होगी, क्योंकि कांग्रेस पार्टी राज्य के सभी उप-चुनाव बड़े गर्व के साथ जीतेगी।
श्री बाजवा ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाओं की चल रही जांच को लेकर इस तरह की बयानबाजी प्रताप सिंह बाजवा पिछले दिनों से कर रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं रहा है कि वह कांग्रेस के राजनीतिक विरोधियों के हाथों में खेल रहे हैं जो यह नहीं चाहते कि बेअदबी की घटनाओं की जांच किसी नतीजेे पर पहुंचे और सच्चाई लोगों के सामने आए। उन्होंने कहा कि विरोधियों के कंधों पर सवार होकर वे अपनी पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री पर बादलों से मिले होने का आरोप लगाने की हद पार कर चुके हैं। श्री बाजवा ने कहा कि सच यह है कि प्रताप बाजवा अभी भी कांग्रेस हाईकमान द्वारा उनकी जगह पंजाब कांग्रेस का प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह को बनाये जाने के कारण अपने अहम को लगी चोट के जख्म को भूल नहीं सके और किसी ना किसी बहाने कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बोलते रहते हैं ।
उन्होंने कहा कि यदि प्रताप सिंह बाजवा को अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह की कार्यशैली या कारगुजारी पर कोई आपत्ति है या उनके पास अमरिंदर सिंह द्वारा बेअदबी की घटनाओं में बादलों का बचाव करने संबंधी कोई पुख्ता सबूत हैं तो उनको यह मामला पार्टी के मंचों पर रखना चाहिए।
पंचायत मंत्री ने कहा राज्य में पिछले समये में हुये पंचायत, ब्लॉक समिति, जिला परिषदों और लोक सभा चुनावों के परिणामों ने दिखा दिया है कि पंजाब के लोग कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार से पूरी तरह से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी चुनावों में भी प्रताप सिंह बाजवा ने या तो कोई दिलचस्पी नहीं ली या पार्टी के उम्मीदवारों का विरोध किया। श्री बाजवा ने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा अपनी पार्टी की सरकार के खिलाफ गलत प्रचार करके उसी पेड़ को काटने की अकृत्घनता कर रहे हैं जिसे पेड़ का फल वे खाते रहे हैं और अब भी खा रहे हैं।
श्री बाजवा ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह स्पष्ट कह चुके हैं कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाओं का सच हर हालत में लोगों के सामने लाकर रहेंगे और इन हृदय विदारक घटनाओं के दोषियों को कानूनी सजा दिलाएंगे, दोषी चाहे पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल या सुखबीर सिंह बादल भी क्यों न हों। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर शक करके सार्वजनिक बयानबाजी करना विपक्ष के हाथों में खेलने के अलावा और कुछ भी नहीं है।
तृप्त बाजवा ने राज्यसभा सदस्य को सलाह दी कि वह पंजाब में अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ प्रचार करने के बजाय इन उप-चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों की जीत के लिए काम करें।