नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले का आरोपी पुलिस गिरफ्त में ।

पंचकुला 28 सितम्बर :-

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि नाबालिग से छेडछाड़ करने के मामले मे महिला थाना की टीम द्वारा आरोपी को काबू कर लिया गया है । आरोपी की पहचान देवराज पुत्र लेखराज वासी पिंजौर के रूप मे हुई है । पकड़ा गया आरोपी लोगो के घर पर जाकर पूजा-पाठ करने का कार्य करता है । घटना वाले दिन भी आरोपी को पीडिता की मां ने अपने घर पर पूजा-पाठ करवाने के लिये बुलाया था । जब किसी काम से पीडिता की मां घर की छत पर गई तो आरोपी ने नाबालिग को अकेली पाकर उसके साथ छेडखानी शुरू कर दी और नाबालिग को धमकाया कि वह इस बारे मे किसी को भी न बताये । पूजा पाठ खत्म होने के बाद व आरोपी के वहां से चले जाने के बाद पीडिता ने आपबीती अपनी मां को बताई जिसपर पीडिता की मां ने आरोपी के खिलाफ महिला थाना मे शिकायत दर्ज करवाई । पुलिस द्वारा पोक्सो व छेडछाड़ की धारा के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए आरोपी को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी को माननीय अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।