सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक के खिलाफ अभियान.
पंचकूला, 26 सितंबर- अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक ने सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक के खिलाफ अभियान चलाने, ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने और मतदाता जागरूकता अभियान के प्रति लोगों को उत्साहित करने के लिये सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक अपने कार्यालय में ली।
उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2 अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर हमें सिंगल यूजड प्लाॅस्टिक का प्रयोग बंद करने के प्रति एक नया संकल्प लेना है। पूरी प्रतिबंद्धता के साथ जिला प्रशासन को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक के खिलाफ पंचायतों, नगर-निगम व नगरपालिका के पार्षदों के साथ नौजवानों, बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों को सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक न केवल हमारे नदी-नालों, तालाबों के पानी को गंदा करता है बल्कि नालियों व सीवरेज के बहाव को भी अवरूद्ध कर देता है। यह अघुलनशील है। न केवल इससे बीमारियां फैलती है बल्कि यह प्रकृति को कुरूप भी बना देता हैं।
उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये कि वे गांवों में सभी ग्राम सचिवों के माध्यम से पंचायतों एवं ग्रामीणों को सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक बंद करने के प्रति उत्साहित करें। गांधी जयंती पर सभी ग्रामीण प्रण करें कि वे अपने गांवों में प्लाॅस्टिक को घुसने नहीं देंगे। सभी ग्रामीण इस दिन अपने अपने घरों से सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक को हमेशा के लिये निष्कासित कर दें। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक को घर से निकालने से ही काम नहीं चलेगा। इसके निस्तारण की विधियों को भी सिखाने की बड़ी जरूरत है।
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को जिला के सभी स्कूलों को प्लाॅस्टिक मुक्त करने, प्लाॅस्टिक को एकत्रित कर, उसका निस्तारण करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हमें सभी स्कूली बच्चों को सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक के प्रयोग के प्रति सचेत करना है। उन्होंने जिला परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये कि वे जिला के सभी ब्लाॅकों में ब्लाॅक कोर्डिनेटर के माध्यम से सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक के खिलाफ अभियान में काॅलेजों के विद्यार्थियों एवं समाज सेवकों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने-अपने परिवेश को सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक से मुक्त करें। उन्होंने कहा कि ब्लाॅक काॅर्डिनेटर की भूमिका सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक के अभियान में सबसे महत्वपूर्ण है।
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिये वे जिला में आईएमए एसोसिएशन को सिंगल यूज्ड प्लाॅस्टिक बंद करने के प्रति पत्र जारी करें। उन्होंने नगर निगम व नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे दुकानदारों को पाॅलिथिन के बैग पूर्णंत बंद करने के प्रति जागरूक करें। पाॅलिथिन के बैग मिलने पर चालान जारी करें। इस अभियान में रैग पिकर्स को भी शामिल करें। मार्केंिटंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा पाॅलिथिन को प्रयोग मंडियों में होता हैं। मंडियों में पाॅलिथिन पाये जाने पर चालान किया जाये।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के साथ ही सभी अधिकारी लोगों को मतदान डालने के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है। आज भारत विश्व के सबसे महत्वपूर्ण देशों में शामिलहै। सभी ताकतवर देश भारत की ताकत का लोहा मानते है और इसकी वजह भारत का लोकतंत्र है। लोकतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव से मजबूत होता हैं और लोकतंत्र की मजबूती के लिये प्रत्येक मत का महत्व हैं। अध्किारी लोगों को मतदान करने के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति भी जागरूक करें। सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है। इस अभियान में बच्चों को साथ लेकर चले क्योंकि बच्चे किसी भी अभियान को सफल बनाने में अहम योगदान देते है। स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में पूरी तरह जानकारी दें ताकि वे अपने आस पास व अपने परिवार के सदस्यों को इन नियमों के बारे में बताये।
इस अवसर पर डीडीपीओ दमन सिंह, डीओ हरविंद्र सिंह सैनी, जिला योजना अधिकारी सुनील कुमार जाखड़ तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
पंचकूला, 26 सितंबर- जिला रैड क्रॉस सोसाइटी पंचकूला की तरफ से राजकीय उच्च विद्यालय फिरोजपुर में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार तथा श्रीमती सविता अग्रवाल सचिव रैड क्रॉस पंचकूला के नेतृत्व में विधार्थियों व स्टाफ के लिए स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
इस शिविर में मुख्य वक्ता रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने बताया कि हमंे सबसे पहले सफाई की शुरआत अपने घर से करनी चाहिए, इससे हमारा वातावरण साफ रहेगा और हम बीमारियों से बचे रहेंगे। पॉलीथिन व प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई तथा इन वस्तुओं का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान गांव की महिलाओं को भी जागरूक किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती सुशीला देशवाल द्वारा इस जागरूकता शिविर की सराहना की गई। इस अवसर पर अन्य स्टाफ भी उपस्थित था ।
पंचकूला, 26 सितंबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में स्थित सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को निर्देश दिये है कि उन्हें किसी भी प्रकार की चुनाव सामग्री प्रकाशित करते समय सामग्री के नीचे प्रकाशक का नाम स्पष्ट रूप से लिखना होगा।
उन्होंने बताया कि पिं्रटिंग प्रेस संचालक को चुनाव संबंधित छापी गई प्रत्येक सामग्री की एक प्रति उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करवानी होगी। यह प्रति रिप्रजैंटटिव आॅफ पिपल एक्ट धारा-127ए(2) के तहत जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इन आदेशों की अवेहलना करने पर संबंधित प्रिंटिंग प्रेस संचालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाही की जायेगी और उसका लाईंसेंस भी निरस्त किया जा सकता है।
विधानसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी उम्मीदवार या राजनैतिक पार्टियों द्वारा विज्ञापन सामग्री को पिं्रट अथवा इलैक्ट्रानिक मीडिया में छपवाने या प्रसारण करवाने से पहले मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मोनिट्ररिंग कमेटी से सर्टिफिकेट प्राप्त करने होंगे।
उन्होंने बताया कि विज्ञापन में सामप्रदायिक, गैर कानूनी, जाति, भाषा और राष्ट्र विरोधी सामग्री का प्रयोग नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा। ऐसे विज्ञापनों की जांच के लिये जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मोनिट्ररिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी इस कमेटी के अध्यक्ष है और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे। इस कमेटी के समक्ष स्थानीय उम्मीदवार विज्ञापन सर्टिफिकेशन के लिये आवेदन कर सकता हैं। यदि उम्मीदवार जिला स्तर की कमेटी के किसी निर्णय से असंतुष्ट हो तो वह राज्य स्तरीय समिति में इसकी अपील भी कर सकता है।
पंचकूला, 26 सितंबर- भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतोंनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में ईवीएम मशीनों तथा पोलिंग पर्सनस, प्रीजाईडिंग आॅफिसर और अल्टरनेटिव प्रीजाईडिंग आॅफिसर की रेंडमाईजेशन राजनैतिक दलों की उपस्थिति में की।
उन्होंने बताया कि प्रीजाईडिंग आॅफिसर और अल्टरनेटिव प्रीजाईडिंग आॅफिसर का प्रशिक्षण 3 और 4 अक्तूबर को पंचकूला के राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 में किया जायेगा।
पंचकूला, 26 सितंबर- अतिरिक्त उपायुक्त एवं मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) की नोडल आॅफिसर मनीता मलिक ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है। प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का दायित्व बनता है कि वे इस पर्व में प्रशंसतापूर्वक हिस्सा लें और लोकतंत्र को मजबूत बनाये। उन्होंने कहा कि आज विश्व में हमारे देश को इसके लोकतंत्र की वजह से जाना जाता हैं और चुनाव लोकतंत्र की प्राणवायु है। चुनावों में भाग लेना देशभक्ति से कम नहीं हैं। सभी नागरिकों विशेषकर युवाओं को मतदान में बढ़चढकर हिस्सा लेना चाहिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने पंचकूला जिले की अंतराष्ट्रीय रोलर स्केटिंग खिलाड़ी प्रियंका शर्मा जिला आईकोन नियुक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रियंका शर्मा जैसे उदीयमान खिलाड़ी युवाओं को मतदान करने के लिये प्रेरणा का स्त्रोत बनेंगे। इस अवसर पर प्रियंका शर्मा ने कहा कि सभी युवा आने वाले समय में अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें।
पंचकूला, 26 सितंबर- हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक डाॅ. जे गणेशन ने बताया कि हरियाणा राज्य की 55 बाजरा मंडियों और 17 मक्का मंडियों में खरीद 1 अक्तूबर से शुरू होगी।
डाॅ. गणेशन आज पंचकूला किसान भवन में मार्किंट कमेटी के सचिवों की बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धान, बाजरा और मक्का की सुचारू खरीद के लिये सभी प्रबंध किये गये है। सभी मंडियों में पेयजल, शौचालय, प्रकाश व सड़कों तथा साफ सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं की उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी संबंधित सचिवों को खरीद प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। खाद्यानों की सुचारू खरीद के लिये निर्देश जारी किये। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे अपनी फसल को साफ सुथरा एवं सुखाकर लायें ताकि उन्हें फसल बेचने में कठिनाई का सामना न करना पड़ा।
इस अवसर पर हरियाणा विकास कृषि विपणन बोर्ड की सचिव अमृता सिवाच, एमडी आईएचएम डाॅ. जेएस यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
पंचकूला, 26 सितंबर- महिला एवं बाल विकास द्वारा जिला स्तर पर पोषण माह के अंतर्गत सेक्टर 4 में पोषण कार्यक्रम आयोजित करवाया गया।
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पिंजौर आरू वशिष्ट ने महिलाओं को पोष्टिक आहार के बारे में जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को पोष्टिक आहार के साथ साथ मतदान करने के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्डीनेटर मीनू सिंह, उप जिला कार्डीनेटर विकास जुगलान ब्लाॅक और सुपरवाईजर कमलेश उपस्थित थी।