व्यापार मंडल के प्रदेश युवा प्रभारी राहुल गर्ग ने केक काटकर शैलजा जी का जन्मदिन मनाया.
पंचकूला -24/9/19, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल युवा इकाई के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने अपने साथियों सहित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष बहन कुमारी शैलजा जी का सेक्टर 20 में केक काटकर जन्मदिन मनाया। राहुल गर्ग ने कुमारी शैलजा जी के जन्मदिन पर सभी साथियों को बधाई देते हुए कहा कि शैलजा जी राष्ट्रीय नेता के साथ साथ सभी के सुख-दुख की साथी है और उन्होंने हमेशा ही जनता के हित में कार्य किए हैं। जिसके कारण सिरसा व अंबाला लोकसभा क्षेत्र से कई बार सांसद बनी और कई बार केंद्रीय मंत्री के पद पर रही और आज राज्यसभा सांसद के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष है। इस अवसर पर अनिल गोयल, पंकज बजाज, राजीव गोयल, अर्पण गर्ग, आयुष अग्रवाल, रोहित शर्मा, आशीष वालिया, कृष्ण अग्रवाल, विवेक सिंगला, वैभव जैन, दर्शन बंसल, कृष्ण गुप्ता, पंकज बिंदल, सुमित मित्तल आदि मौजूद थे।